पूरे देश में इतना पेट्रोल पंप नहीं फैला सकता, जितना अकेले बलिया को चाहिए – सत्यप्रकाश मालवीय

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

चंचल

स्वागत कक्ष में ठसाठस भीड़ उठकर खड़ी हो गई, क्योंकि मंत्रीजी बाहर आ गए थे जनता से मिलने. ‘आप लोग उन्हें आगे करें या वहीं से बताएं, जो पेट्रोल पंप के अलावा कोई और काम लेकर आए हैं?’ एक भी आवाज नहीं निकली.

मंत्रीजी ने फिर पूछा, ‘आप सब पेट्रोल पंप के लिए आए हैं?’ खुसफुसाहट के साथ सबने हां कहा. एक नए ने कहा- हम प्रधानमंत्री के क्षेत्र से हैं, बलिया से हैं. “हैं” पर जोर डाल दिया था.

मंत्रीजी ने जोर से कहा- ‘प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने जा रहा हूं, पूरे देश में इतना पेट्रोल पंप नहीं फैला सकता, जितना अकेले बलिया को चाहिए. सब लोग वहीं चलिए, हम भी आते हैं.’ यह कह कर मंत्री जी अंदर अपने कमरे में चले गए.

यह मंत्री थे सत्यप्रकाश मालवीय. समाजवादी आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर, कार्यक्षेत्र इलाहाबाद. महापौर रहे. उन्हीं के कार्यकाल में सिविल लाइन में डॉ. लोहिया की मूर्ति लगी.

मालवीय जी के संगी-साथी, बड़े-छोटे, सबका हिसाब लगाया जाए, तो एक बेहतर किताब निकलेगी. मंत्री जी (मरहूम सालिकराम जायसवाल जी) छुन्नन गुरु, बाबा रामाधार यादव, विनोद दुबे, जनेश्वर मिश्र, श्याम कृष्ण पांडेय, नरेंद्र देव पांडेय, सतीश जायसवाल, वगैरह-वगैरह. एक स्तंभ और गिर गया.

(फेसबुक वाल से साभार)

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे सत्यप्रकाश मालवीय का शनिवार देर रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें बलिया लाइव टीम की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि.