सिकंदरपुर में यादगारे कर्बला के तहत निकला जुलूस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकन्दरपुर(बलिया)। मुहर्रम की पांचवी तारीख (रविवार) को यहां यादगारे कर्बला के तहत एक जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ों इस्लाम धर्मावलम्बियों ने भाग लिया. नगर के दरगाह के मैदान से निकला जुलूस बढ़ा, भिखपुरा, गन्धी, मिल्की, दर्जी टोला, चांदनी चौक, डोमनपुरा आदि मुहल्लों का भ्रमण करते दोपहर में मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के मजार तक पहुंच कर जलसा के रूप में परिवर्तित हो गया.

http://https://youtu.be/yXTIYeJl8hA

भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल युवक नौस व मर्सिया पढ़ते चल रहे थे. जुलूस को जगह-जगह रोककर इस्लामी नारे बुलन्द किये गए. जलसा को सम्बोधित करते हुए ओलेमा ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत और इस्लाम की बुनियादी बातों के बारे में चर्चा किया. साथ ही इस्लाम के उसूलों पर चलने की मुसलमानों को सलाह दिया. सलाम
के बाद जलसा खत्म हुआ. इस अवसर पर जुलूस के गुजरने के मार्गों पर जगह जगह शर्बत पिलाने और प्रसाद वितरण की ब्यवस्था की गई थी. डॉ सैयद मिन्हाजुद्दीन अजमली, हाजी मौलाना सज्जाद अहमद, हाजी आले अहमद, हाजी शेख वसी अहमद, शेख अहमद अली, मास्टर ऐनुल हक़ अंसारी, बबलू मास्टर, हमीदुल कादरी, इमाम अख्तर, कारी फ़िरोज आदि शामिल थे.