महावीरी झण्डा जुलूस में उमड़ा जन सैलाब

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

युवाओं के करतब देख दंग रहे लोग

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर का ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस मंगलवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. जुलूस में हाथी, घोड़े ,ऊंट व अनेक झाकियां, लोक नृत्य, डीजे की धुन पर युवाओ की टोली, विभिन्न अखाड़ेदारो द्वारा हैरतअंगेज कारनामे लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा.


इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. जुलूस के सकुशल समपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. नगर के महावीरी झण्डा समिति यूनाइटेड क्लब की जुलूस युनाइटेड क्लब से प्रस्थान कर रेलवे चौराहा पहुंचने के उपरान्त मानस मन्दिर महावीरी झण्डा समिति की जुलूस आगे आगे चलने लगी तथा यूनाइटेड क्लब की जुलूस पीछे पीछे लग गया. जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से चौधरी चरण सिंह तिराहा, बस स्टेशन ,बीचला पोखरा, रामलीला मैदान होते हुए नगर भ्रमण के उपरान्त अपने गन्तव्य पर पहुॅचकर विसर्जित हो गया. जुलूस में आगे-आगे पताका लहराते लोग चल रहे थे. पीछे-पीछे दर्जनो की संख्या मे हाथी , घोड़े जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. राम भक्त हनुमान, भगवान शंकर-पार्वती, सीमा सुरक्षा करते जवान, राम दरबार समेत विभिन्न प्रकार की झाकियां लोगो के आकर्षण का केन्द्र रही. इस दौरान विभिन्न अखाड़ेदारो द्वारा प्रस्तुत हैरतंगेज कारनामे प्रस्तुत किए गए.
जुलूस को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से पुरुष, महिलायें बच्चो का हुजूम उमड़ पड़ा था.

जुलूस के आने जाने मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने जगह जगह लकड़ी की बल्ली गाड़कर नगर के कुछ मार्गो से लोगो के आवागमन पर रोक लगा दी थी. जुलूस मे सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायक धनन्जय कनौजिया, पूर्व विधायक गोरख पासवान, नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, भोला जायसवाल, दुर्गा प्रसाद, मधुलाला, पवन कुमार मित्तल उर्फ़ मोनू, प्रशान्त कुमार जायसवाल मन्टू, सुनील कुमार टिन्कू, मोहन सिंह वर्मा, मनोज सर्राफ, नीरज तिवारी, सरदार महेन्द्र , अंगद मोदनवाल, मृत्युंजय गुप्ता, अनूप बरनवाल, विनोद कुमार पप्पू, उमेश यादव, सुनील ,सभासद राममनोहर गॉधी, पिक्की वर्मा ,विनोद गुप्ता आदि हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे. महावीरी झण्डा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. जुलूस में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर विजय प्रताप यादव , एसडीएम बिल्थरारोड राधेश्याम पाठक , तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम , प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव राजेश कुमार सिंह, सीयर चौकी प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा 10 प्रभारी निरीक्षक , 150 कान्सटेबल , पीएसी बल , महिला पुलिस , चार ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड का एक दास्ता , अश्रु दास्ता जुलूस के साथ पुरे समय नगर मे चक्रमण करते रहे.