आजमगढ़ में हुए सड़क हादसे में भोपतपुर गांव के युवक समेत दो की मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास शनिवार की सुबह बाइक और तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर में बाइक सवार अविनाश (25) तथा स्कार्पियो में सवार छात्रा सुनीता (20) की मौत हो गई. स्कार्पियो सवार अन्य छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गईं.

बताया जाता है कि बिलरियागंज क्षेत्र के जैगहा बाजार निवासी सुनीता विश्वकर्मा (30) सिलाई कढ़ाई केंद्र चलाती हैं, जिसमें क्षेत्र के ही हरिपुर गांव की सुनीता (20), रामपुर जैगहां निवासी खुशबू (16), रिंकी (18), खानकाह बिंदवल गांव निवासी रुकसाना (18), प्रतिभा (19) सिलाई सीखती थीं. शनिवार को इन्हें गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में स्थित एक केंद्र पर प्रतियोगिता में जाना था. इसके लिए संचालिका ने एक स्कार्पियो बुक की थी. शनिवार की सुबह सभी स्कार्पियो से बड़हलगंज के लिए रवाना हुईं.

तेज रफ्तार स्कार्पियो बड़ा गांव के पास पहुंची कि सामने से आ रहे बाइक सवार को गलत साइड में जा कर टक्कर मार दी. नतीजतन बाइक चला रहा बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अविनाश पुत्र उमाशंकर दूर जाकर गिरा, जबकि उसकी बाइक उछल गई और स्कार्पियो में दाहिनी खिड़की से बाहर उल्टी कर रही सुनीता की गर्दन काटते हुए दूर जा गिरी. अविनाश शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर चुका था. वह शिक्षक बनने का प्रमाण पत्र लेने डायट जा रहा था.