सेंगर वंशीय शौर्य के प्रतीक श्रीनाथ बाबा के परम्परागत वार्षिक पूजन में क्षत्रियों ने दिखाया दमखम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ बाबा की जन्मस्थली महाराजपुर स्थित श्रीनाथ मठ पर भक्तो ने लाठियों संग शौर्य प्रदर्शन कर पूजा किया. लाठियों की तड़तड़ाहट आवाज से नाथ नगरी गुंजित रही. श्रीनाथ बाबा का रोट का प्रसाद सर्व प्रथम सूफी संत रोशन शाह के साथ साथ नागपुर रसड़ा कन्सो सहित टिकादेवरी नगपुरा मठों पर प्रसाद चढ़ाया गया.

सर्व प्रथम महाराजपुर के ग्रामीणों ने जयकारों के बीच लाठियों संग परिक्रमा कर पूजा किया. उसके बाद अलग अलग गावों के हजारों श्रीनाथ भक्त लाठियों संग प्रर्दशन करते पहुंचते रहे, पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. नागपुर डेहरी, कोटवारी, टिकादेवरी, नगपुरा, अठिलापुर, नगहर, सरदासपुर, रामपुर, जाम, सुल्तानपुर, कन्सो, पटना, खड़ंसरा, मन्दा, अमहर दक्षिण पट्टी, गढ़िया, मुड़ासन, पकड़ी, खेजुरी, सहतवार, कटहुरा, मुंडेरा, नीबू कबीरपुर, कट्या, अठगावा, अमवा के सती माई, संवरुपुर पचवार आदि सैकडों के गांव श्रीनाथ भक्त शामिल रहे. सबसे ज्यादा चंदा देने की बाजी इस बार नसीरपुर मुड़ासन मार ले गया. इस मौके पर सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, विधायक उमाशंकर सिंह, नपा कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, महंथ कौशलेन्द्र गिरी, जमाल आलम, रमेश सिंह, अवधेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, गोविन्द सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, समर बहादुर सिंह, घुरहू सिंह, अनिंल सिंह प्रधान, भानु सिंह, मान सिंह, कमला सिंह, फुलबदन सिंगज, सुनील सिंह, आदि लोग शामिल रहे.

http://https://youtu.be/uLy7GA_l8H0

विशेष:-

●महंथ शिवानन्द जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक श्रीनाथ महिमा का विमोचन सत्य नारायण सिंह का पोता श्रीनाथ वंशज किशोर रुद्राक्ष सिंह के द्वारा किया. इस मौके पर सांसद नीरज शेखर, विधायक उमाशंकर सिंह, महंथ शिवानन्द गिरी, महंथ अवध विहारी उर्फ़ लूटन सतीश सिंह चन्द्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

●रसड़ा- छात्र शक्ति कंट्रक्शन सेवा संस्थान के निदेशक रमेश सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र के अलावा पेयजल एवं मीठे पेय शर्बत की ब्यवस्था की गयी थी. सहदेव पौधरिया अम्बेडकर सेवा संस्थान के द्वारा चिकित्सा ब्यवस्था की गयी थी.
●श्रीनाथ भक्तो ने लाठियों संग हैरतअंगेज प्रदर्शन पुराने जमाने की याद ताजा कर दिया. वही संवरुपुर के श्रीनाथ भक्तो ने अपने लाठियों संग अदभुत कला प्रदर्शन कर अपनी कला बाजी का अनोखा प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी.
●जगह जगह पुलिस ब्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा में उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव, क्षेत्राधिकारी के पी सिंह कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र मोतीलाल पटेल के साथ साथ कई थानों के फ़ोर्स एवम पीएसी बल तैनात रहा.
●श्रीनाथ बाबा का पूजा में श्रीनाथ भक्तो का उत्साह एव जज्बा भीषण गर्मी में भी देखने लायक था. श्रीनाथ बाबा के पूजा में सेंगर बंश के साथ साथ सभी जातियों के लोग एवं मुस्लिम बंधुओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. ये पूजा एक बार फिर सांप्रदायिक एकता एवं आपसी सौहार्द का मिशाल पेश किया.