प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप, दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

18 अगस्त तक कार्यवाही नहीं तो 19 से आमरण अनशन की दी चेतावनी

बिल्थरारोड(बलिया)। क्षेत्र के चन्दाडीह गांव के ग्राम प्रधान द्वारा अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास देने व सरकारी धन का दुरुपयोग करने को लेकर ग्रामीणों का दूसरे दिन शुक्रवार को क्रमिक अनशन जारी रहा. दूसरे दिन सुशील कुमार मिश्र व् चुन्नीलाल यादव, अमरसेन वर्मा, राजकुमार क्रमिक अनशन पर बैठे थे. इनका आरोप है कि ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिंव द्वारा ग्राम सभा में बिना काम कराये नाली, खड़ंजा, मिट्टी कार्य, सोलर लाइट व सीसी रोड मरम्मत कराने के नाम पर लाखों रूपये फर्जी भुगतान कर लिया गया. अपात्रों से पैसा लेकर प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद आज तक ग्राम प्रधान व सचिव पर कोई करवाई नही हुई. मनरेगा के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी काम दिखाकर पैसा उतार लिया गया है. खुले आसमान के नीचे व मड़ई डालकर अपना गुजर बसर करने वालो को ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास नही दिया गया है. सुशील मिश्र ने क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विभाग 18 अगस्त तक ग्राम प्रधान व सम्बन्धित कर्मचारियो के खिलाफ करवाई नही करता है तो 19 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे. इस मौके पर ओमकार मणि तिवारी, सूरज यादव, अजय पाण्डेय, लालबहादुर यादव, आनन्द मिश्र भोलू, अवधेश मिश्र, सदानन्द मिश्र, राजकुमार राजभर, मोहन वर्मा, श्यामबहादुर यादव, नन्दकिशोर राजभर, विशाल मणि तिवारी, जितेंद्र यादव, दुर्गेश यादव, रामबहादुर यादव, विनय तिवारी, आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.