स्वतन्त्रता दिवस पर SSB मोटर ट्रेनिंग स्कूल के छात्रों ने 51 पौध रोपित किये

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में निजी संस्थानों ने भी सहभागिता दिखाई. एसएसबी मोटर ट्रेनिंग स्कूल (पब्लिक एजुकेशनल एंड वेलफेयर डेवलपमेंट सोसाइटी कोटवा बैरिया बलिया) द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गौरीशंकर गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मोटर ट्रेनिंग स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत गायन हुआ. उसके बाद से वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू हुआ. स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा अशोक का पौध रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. तत्पश्चात पशुचिकित्सालय आदि स्थानो पर मोटर ट्रेनिंग स्कूल के छात्रों ने अशोक, छतिवन व सागौन आदि के 51 पौध रोपित किए, तथा समय समय पर पहुंच कर इन पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिए. इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गौरी शंकर गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश प्रजापति, समाजसेवी हृदयानंद सिंह, वृंदावन सिंह, सोनू सिंह, ओमप्रकाश सिंह वह एसएसबी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के मैनेजर बसावन सिंह, प्रकाश सिंह आदि लोग रहे.
प्रबंधक नित्यानंद सिंह मौजूद रहे 9453 9848 44