महाविद्यालय दुबेछपरा में भी शुरू हुआ क्रमिक अनशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मझौवां(बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा में शुक्रवार को छात्र नेता अपनी पाँच सूत्रीय मांगो को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए. इस दौरान छात्र नेताओं ने कालेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया. छात्रों का आरोप है कि पिछले साल शुल्क को लेकर बीए प्रथम वर्ष में 87 छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म कालेज द्वारा नहीं भरा गया. जिसके कारण ये सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गये.

http://https://youtu.be/Ib0BVFwHzFI

इन छात्र-छात्राओं का इसी फीस पर इस वर्ष प्रवेश लेने या इनके शुल्क को वापस करने की मांग कर रहे है. बताते चले कि अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दुबे छपरा पिछले वर्ष बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हुआ था, जिसमें परीक्षा फॉर्म नहीं भरने के कारण करीब 87 बच्चों का परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नही किया गया था. जिससे ये सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह गए थे.

अब तक जिन छात्र छात्राओं का छात्रवृत्ति नही आया है, उनका अविलंब छात्रवृत्ति दिलाया जाए. कालेज में स्वच्छता के साथ ही शुद्ध पेयजल व बिजली की व्यवस्था कराया जाए, साथ ही प्रवेश फॉर्म शुल्क 100 जो लिया जा रहा उसका विवरण छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए. पुस्तकालय से छात्र छात्राओं को नए सत्र की पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएं. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तक ये क्रमिक अनशन जारी रहेगा. इस दौरान अनशन पर बैठेने वाले में मुख्य रूप से छात्र नेता कुँवर अमूल सिंह, विमलेश सिंह के साथ आनंद सिंह, दीपक यादव, विकास सिंह महामंत्री, पूर्व अध्यक्ष चिराग सिंह, प्रिंस गिरी, राहुल मिश्र, इशू कुमार, अमित पांडेय,कुंदन सिंह, आशुतोष पांडेय, सनिष सिंह आदि उपस्थित रहे. इस बाबत कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर द्विवेदी ने बतलाया कि छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का मामला कालेज का नहीं बल्कि समाजकल्याण विभाग की है. बिजली के लिए विधायाक निधि से 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर प्रस्तावित है जो जल्द ही लग जाएगी. वही प्रवेश फर्म शुल्क 100 रूपये में इस वर्ष ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा व्यवस्था की गयी है. जिससे कि प्रवेश में पारदर्शिता कायम हो.