केतकी सिंह ने लगवाया रक्तदान शिविर, पहले खुद रक्तदान कर किया उद्घाटन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रक्तदान से खुद की सेहत भी हो जाती अच्छी: डा केके उपाध्याय

बांसडीह(बलिया)। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से बांसडीह विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी केतकी सिंह ने रविवार को ब्लाक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. केतकी सिंह ने सबसे पहले अपना रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया. शिविर में लगभग पांच दर्जन लोगो ने रक्तदान किया.

रक्तदान के लिए ब्लाक के डवाकरा हाल में गोष्ठी भी आयोजित की गयी.

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए केतकी सिंह ने कहा कि दुनिया में मानव के लिए सबसे बड़ा दान रक्तदान होता हैं. एक व्यक्ति द्वारा दिया गया खून चार लोगों की जान बचाने का सहारा बनता है. जीवन में सभी लोगों को एक बार अपना खून जरूर दान करना चाहिए. उन्होने विधानसभा के विभिन्न गांवो से आये लोगों से रक्तदान करने की अपील किया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. केके उपाध्याय ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के फायदे है. जहां आपके रक्तदान से किसी की अनमोल जिन्दगी को बचाने का फायदा मिलता हैं. वहीं आपकी सेहत को भी लाभ मिलता हैं. रक्तदान करने से दिल की बीमारी का खतरा दो तिहाई कम हो जाता है. नयी लाल रंग की रक्त कोशिकाये रक्त का उत्पादन करने लगती हैं, तथा खून स्वच्छ व नया हो जाता हैं. शरीर की कैलौरी भी कम हो जाती हैं. डा. उपाध्याय ने बताया कि रक्तदान से यूरिक अम्ल व कैलोस्ट्राल की मात्रा नियत्रित रहती हैं.

इस दौरान ग्राम प्रधान अरूण कुमार सिंह, सुनील पाण्डेय, टीडी कालेज के महामंत्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, राजू दूबे, नीरज दूबे, परशुराम सिंह, धर्मेन्द्र यादव, जय प्रकाश वर्मा, श्रीराम दूबे, मिथिलेश तिवारी, उमा यादव आदि थे.

युवा रहे रक्तदान में आगे

रक्तदान शिविर में दोपहर दो बजे तक केतकी सिंह, ध्रुप तिवारी, नीरज दूबे, दिलीप पटेल, शादानन्द साहनी, धर्मेन्द्र यादव, जितेन्द्र पाण्डेय, सुजीत सिंह, अभिषेक सिंह, संजय सिंह, भोला यादव, सुरेन्द्र पटेल, पंकज पटेल, शत्रुघन पटेल, धन्नंजय पटेल, अरविन्द सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अजीत मिश्रा, विश्वजीत दूबे, राजेन्द्र यादव, गणेश प्रजापति, शेंताशु गुप्ता, मंगलदेव यादव, जय प्रकाश पाठक आदि ने रक्तदान किया. शिविर में कुल 88 लोगो ने पंजीकरण कराया था तथा रक्तदान का कार्य लगातार चल रहा था.