आजमगढ़ में पीएम मोदी की सभा में बैरिया विस से शानदार उपस्थित का बुना ताना बाना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। आजमगढ़ में 14 जुलाई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बड़ी तादात में उपस्थिति दर्ज कराने के मद्देनजर बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने सोमवार को देवराजब्रह्म मोड़ पर स्थित विद्यालय के सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. जिसमें विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक मे वक्ताओं ने मिशन 2019 की सफलता के लिए अपने अपने विचार रखें, वहीं आजमगढ़ की सभा में अपने-अपने बूथ से प्रधानमंत्री की जनसभा में चलने वाले लोगों की संख्या बतायी.

बैठक में जिन लोगों ने अपने नीजी साधन से जाने की बात कही उनसे विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भले ही आप अपने निजी साधन से चलेंगे, लेकिन चलना सबको बैरिया विधान सभा के ही काफिले के साथ है. विधायक ने लोगों के चलने के लिए पर्याप्त बस की व्यवस्था कराने की बात कही. बताया कि बसें समय से निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएंगी और उनपर कार्यकर्ता बैठेगे. सब एक जगह आकर रुकेगी, यहीं से सभी लोग एक साथ काफिले की शक्ल में आजमगढ़ चलेंगे. विधायक ने बैरिया विधान सभा क्षेत्र से पांच हजार कार्यकर्ताओं के आजमगढ़ की सभा में चलने का आह्वाहन किया.

बैठक में विजय बहादुर सिंह, मंटू बिन्द, कामेश्वर तिवारी, अयोध्या साहू हिन्द, मूटन राय, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, अनमोल सिंह, डब्ल्यू सिंह, ददन भारती, मणि सिंह, अमित सिंह, तारकेश्वर गोंड, चम्पू सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने किया.