रमेश पटेल हत्याकांड के खुलासे को लेकर भारत आजाद पार्टी का तीन दिनों से क्रमिक अनशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पुलिस पर लगाए मामले को दबाने का आरोप

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी रमेश पटेल हत्याकाण्ड के खुलासे व पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारत आजाद पार्टी द्वारा तीसरे दिन मंगलवार को तिरनई खिजिरपुर चट्टी पर क्रमिक अनशन जारी रहा. मृतक रमेश पटेल की बहन लक्ष्मीना ने अपनी ही भाभी पर भाई की हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक की बहन लक्ष्मीना देवी ने एक दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि विगत 4/ 5 मई की मध्य रात्रि में हमारे भाई रमेश पटेल पुत्र स्व भोला पटेल संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के अन्दर अपने बिस्तर पर मृत पाये गये थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. किन्तु पुलिस इस मामले का पर्दाफास करने के बजाय मामले को दबाने में जुटी है.

उसका आरोप है कि हमारी भाभी सोमारी देवी ने ही हमारे भाई रमेश पटेल की हत्या कराया है. सोमारी देवी का चाल चलन ठीक न होने का आरोप लगाया है. बताया कि इसकी जानकारी हमारे भाई को हो गयी थी. हमे आशंका है कि इसी नाजायज सम्बन्धो के चलते इन्ही लोगो के द्वारा हमारे भाई की हत्या की गई है. पूर्व में ससुराल सुरजनपुर आजमगढ़ में भाई रमेश पटेल को लोगो को बुलाकर पीटा था. हमने भाई को मार पीट रहे लोगो का पैर पकड़ कर किसी तरह भाई का जान बचाया. उसका कहना है कि भाई की हत्या हमारी भाभी ने अन्य लोगो से मिलकर कराया है. पुलिस इसकी जांच कर हत्या में शामिल दोषियों जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. साथ ही मृतक की बहन लक्ष्मीना देवी ने अपने जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. भारत आजाद पार्टी के युवामोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव मानव ने क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए कहा कि उभांव पुलिस की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते हत्या के एक माह बीत जाने के बाद भी हत्या का पर्दाफास नही हो सका है. पुलिस इस मामले का खुलासा करने के बजाय दबाने में जुटी है. आज तक सिर्फ पुलिस जांच ही कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस रमेश पटेल हत्याकांड का पर्दाफास नही करती है, तब तक भारत आजाद पार्टी का क्रमिक अनशन जारी रहेगा. क्रमिक अनशन के तीसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र पटेल, मुन्नर यादव, डॉ उमेश पटेल, मंजू देवी, लक्ष्मीना देवी, मनसा देवी, कमला, लालमती देवी, मनीष पटेल, रामभवन पटेल, राजेश, रामसरन , राघवेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे.