नोडल अधिकारी ने बड़ी परियोजनाओं के निर्माण की समीक्षा की

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। नोडल अधिकारी व गृह सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार की देर शाम तक कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ 50 लाख से उपर की परियोजनाओं की समीक्षा की. चेताया कि परियोजना का पूरा पैसा मिलने के बाद भी अगर अनावश्यक निर्माण कार्य में देरी की बात सामने आने पर जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित होगी.
नोडल अधिकारी द्वारा पूछताछ में सीएनडीएस के अधिकारी ने बताया कि जनवरी, 2015 से न्यायिक अधिकारियों का भवन निर्माण चल रहा है, जिसका भूतल, द्वितीय तल प्रगति पर है. दिसम्बर तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. नोडल अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की फोटोग्राफ जिला संख्याधिकारी को उपलब्ध कराया जाए. इसी कार्यदायी संस्था द्वारा 330 लाख की लागत से 14 नग कोर्ट रूम का भी निर्माण कराया जा रहा है. शहर के बीच 15 करोड़ की लागत से लोहिया मार्केट में 258 दुकाने बननी थी, जिसमें से 167 दुकानों का कार्य पूर्ण हो चुका है. नोडल अधिकारी ने हैण्ड ओवर करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया. साथ ही अवशेष कार्य के लिए धन की मांग कर तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बन रहे भवनों के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली. आईटीआई बांसडीह के निर्माण के बावत 416 लाख की धनराशि मिलना बताया गया और अगस्त, 2018 तक पूरा करने की बात कही गई. बस स्टेशन बेल्थरारोड़ का 20 प्रतिशत कार्य होना बताया गया. जिला कारागार में बाउण्ड्रीवाल पर विवाद होने की बात सामने आने पर नोडल अधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि एसडीएम से मिलकर मामले को हल कराएं. सीएचसी चिलकहर के निर्माण में देरी होने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्थिति बहुत ही आपतिजनक है. इसके अलावा दर्जन भर परियोजना के बारे में कड़ाई से पूछताछ की. समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस कार्य में पूरा धन मिल गया है उसे पूर्ण कर हैण्ड ओवर करें. जिसमें धन नही है उसके लिए धन की मांग करें. बैठक में डीएम भवानी सिंह खंगारौत, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एडीएम मनोज कुमार सिंघल, सीएमओ डॉ. एसपी राय के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.