गंगा में डूबे युवक का शव दूसरे दिन नदी में उतराया मिला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मझौवां(बलिया)। मुंडन संस्कार में आये गंगा नदी के गंगापुर घाट पर एक 22 वर्षीय युवक का स्नान करते वक्त पैर पिसलने के कारण गहरे पानी में समा गया गया था. जिसका शव शनिवार को डूबे स्थान से सौ मीटर पूर्व की ओर उतराया मिला. मौके पर पहुँची हल्दी पुलिस ने नदी से शव को निकाल कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम केलिए जिला मुख्यालय भेज दिया. बतादे कि बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी आनंद कुमार तिवारी (22) पुत्र ददन तिवारी, गांव के ही दसरथ साहनी के लड़के के मुंडन संस्कार मे आया था. जिसका स्नान करते वक्त पैर पिसल गया और वह शुक्रवार को सुबह गहरे पानी में डूब गया था. शुक्रवार को पुलिस ने गोताखोरों व महाजाल डलवाकर घंटो शव ढूंढने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नही मिली थी. उसका शव शनिवार को अपने आप गंगा नदी में उताराया मिला. जैसे ही पिता ददन तिवारी ने अपने पुत्र को गंगा नदी में उतराया देखा अपना आपा खो बैठे और दहाड़े मार कर रोने लगे. यह दृश्य देखकर घाट पर उपस्थित सैकड़ो लोग ने भी अपने आँसू नही रोक सके. आनंद पांच भाई व एक बहन में सबसे छोटा था.