गांव की समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता जरूरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। युवा अगर संकल्प ले लें तो गांव के साथ-साथ देश का भी विकास सम्भव है. ऐसा ही एक उदाहरण बसुधरपाह गांव निवासी सुशान्त कुमार पाण्डेय है. जो एक प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद अब गांव का विकास कराने का संकल्प लिये है. सुशान्त ने बताया कि वह जनसुनवाई शिकायत पोर्टल के माध्यम से अपने गांव की समस्याओं का समाधान कराते रहते है.

गांव में साफ-सफाई, शौचालय बनवाने के साथ ही शुद्ध पेयजल योजना को सुचारू रूप से संचालित कराने में प्रधान और सचिव की मदद से दुरूस्त कराया. सुशान्त ने बताया कि पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय के पैतृक गांव बसुधरपाह में मूर्ति चोरी का खुलासा अब तक न होना, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में एमबीबीएस चिकित्सक की अनुपलब्धता एवं मूलभुत सुविधाओं का सुचारू रूप से संचालित न होना, गांव के चारों तरफ पोखरा एवं पेड़ पौधों की वन विभाग की लापरवाही है. बताया कि मुख्य चिकित्सक अधिकारी बलिया को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सक एवं सुविधाओं की मांग को लेकर पत्रक दिया गया है, साथ ही जिलाधिकारी को वन विभाग से सम्बन्धित मामले में जांच एवं कारवाई हेतु पत्रक दिया है.

सुशान्त ने कहा कि एक शिक्षित और जागरूक युवा का कर्तव्य होता है कि वह अपने गांव, समाज और देश के विकास के बारे मे चिन्तन करे. बताया कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार का दरवाजा खटखटायेंगे. छात्र नेता विकास पाण्डेय लाला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोहित चौबे, दुर्गेश दुबे एवं विमल पाण्डेय मौजुद रहे.