प्रसाद के लिए चैनराम बाबा आश्रम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के समापन पर विशाल भण्डारा में उपस्थित होकर हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

अब फिर अगले मलमास में होगा परम्परागत यज्ञ का आयोजन

सहतवार(बलिया)। नगरपंचायत स्थित चैन राम बाबा के समाधि स्थल के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का समापन यज्ञाचार्य मथुरा प्रसाद शास्त्री के नेतृत्व में 11 विद्वान ब्राम्हणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच यजमानों द्वारा पूर्णाहुति देने एवं विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया.
भंडारे में दूर दराज से आए संत, महात्माओं तथा क्षेत्र के हजारों नर-नारी तथा बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ संयोजक राजेश्वर दास द्वारा साधु, संत, महात्माओं को अंगवस्त्र एवं दक्षिणा देकर विदा किया गया.

राजेश्वर दास स्वयं भंडारे की कमान सम्भाले हुए थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बार-बार यह प्रसारित कराया जा रहा था कि जो भी भक्त प्रसाद ग्रहण नहीं कर पाए हो वह भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें.
इस बीच यज्ञ स्थल पर लगे ड्रोन कैमरा द्वारा भंडारे का पल-पल का जायजा लिया जा रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर सहतवार, रेवती, हल्दी, बैरिया, बांसडीह रोड, दुबहड़ आदि थानों की फोर्स के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता भी मौजूद रहा.

यज्ञ को सफल बनाने में चैन राम बाबा सेवा समिति, स्व.बद्री नाथ सिंह सेवा संस्थान, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सेवा समिति, बजरंग दल सेवा समिति के आलावे नीरज सिंह”गुड्डु”, सोनू मिश्रा, बब्लू सिंह, रितेश सिंह, विनय मिश्र, अजय सिंह, मिथिलेश तिवारी, शैलेष तिवारी, पंकज सिंह ” राजू” बब्लु सिंह आदि अन्य लोगो की अहम भूमिका रही.