महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने में सहायक हो सकता है शौचालय : रूबी सिंह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को काफी हद तक रोकने का माध्यम शौचालय हो सकता है. दुनिया की कोई भी संस्कृति बिना स्वच्छता के आगे बढ़ ही नहीं सकती. भारत तो वैसे भी देवी-देवताओं में आस्था रखने वाला देश है. बिना साफ -सफाई के देवता भी नहीं आ सकते. इस लिए घर में स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए शौचालय सबसे जरूरी है. उक्त बातें मंगलवार को विकास खण्ड मुरलीछपरा के ग्राम पंचायत कोडरहा नौबरार (जयप्रकाश नगर) में ग्राम प्रधान रूबी सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत लाभार्थियों को शौचालय का चेक वितरित करते हुए व्यक्त किया. कहा कि ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर एवं आदर्श ग्राम बनाने के लिए कृतसंकल्पित हूँ. इसके लिए आप सभी ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है. जैसे भी हो ग्रामीणों को सरकार की स्वच्छता मिशन का लाभ उठाते हुए शौचालय बनवा लेना चाहिए. इसके लिए सरकार प्रति शौचालय 12 हजार रूपयें भुगतान कर रही है. उन्होंने गाँव को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) करने की जिम्मेदारी ग्रामीणों को सौंपी. और सरकार से मिल रही सुविधा का लाभ उठाने का आवाहन किया. इस कार्य के लिए विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक किया. ब्लॉक कोआर्डिनेटर सुशील कुमार द्विवेदी ने कहा कि खुलें में पड़ा मल डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हैपेटाइटिस जैसी बीमारियों के कीटाणुओं को फैलाता है. अगर शौचालय का प्रयोग नहीं करेंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों से सीधे दण्ड वसूलने का आदेश पंचायत द्वारा दिया गया है. इस दौरान शौचालय निर्माण एवं प्रयोग करने वाले दर्जनों लाभार्थियों को प्रति शौचालय 12 हजार का चेक वितरित किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी सूर्यभान सिंह, अरुण सिंह, रामबली यादव, अखिलेश गुप्ता, मुकेश सिंह, श्रवण यादव, घूरा यादव, बजरंगी यादव आदि मौजूद रहें.