तीसरे दिन भी जारी रहा शिक्षामित्रों का आन्दोलन, मिले सदर विधायक से

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। उत्तर प्रदेश आदर्श समायोजित शिक्षक /शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलन के तीसरे दिन भी बलिया के शिक्षामित्रों ने नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला के आवास पर जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए उनकी तरफ से मुख्यमंत्री को शिक्षामित्रों के भविष्य को संवारने के लिए पत्र लिखवाया. इस मौके पर शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रवक्ता ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ सहानुभूति पूर्वक विचार करें. आज जिस तरीके से पूरे प्रदेश में शिक्षामित्र हताश और निराश हैं, जिसके चलते वह आत्महत्या जैसे कदम भी उठाने को मजबूर हो जा रहे हैं. अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्र पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ आंदोलन कर रहे हैं. जो आगे भी जारी रहेगा. कहा कि महज 10 हजार के मानदेय पर शिक्षामित्रों को सौ किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय में पढ़ाने जाना पड़ता है. सरकार में बैठे लोग पता नहीं क्या सोच रहे हैं कि शिक्षामित्र इतने कम मजदूरी में अपने परिवार का भरण पोषण करें कि विद्यालय आने जाने में खर्च करें. इस मौके पर मुख्य रुप से ज्ञान प्रकाश मिश्रा, संजय गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, शशिकांत चौबे, सोनू पांडे, किशन तिवारी, सुशील मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र राय आदि लोग उपस्थित थे.