एमपी पीसीएस जे में नौवां रैंक हासिल कर मनोरम ने किया गांव जवार का नाम रौशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। क्षेत्र के तालिवपुर गांव निवासी वीरेन्द्र तिवारी के पौत्र मनोरम तिवारी ने मध्य प्रदेश पीसीएस जे में नौवां रैंक लाकर गांव जवार व जिले का नाम रौशन किया है. गांव पर मनोरम के बाबा वीरेन्द्र तिवारी व बड़े पिताजी दीनानाथ तिवारी को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं इलाके के वरिष्ठ नागरिक इस उपलब्धि को युवाओं को मेहनत व लगन से पठन पाठन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरणादायी बता रहे है. मनोरम के पिता परशुराम तिवारी उत्तर प्रदेश पुलिस में इलाहाबाद में सिपाही पद पर तैनात हैं. मनोरम ने + 12Th तक की पढ़ाई ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस इलाहाबाद से पूरी की. उसके बाद एलएलबी की पढ़ाई सिटी एकेडमी ला कालेज लखनऊ व एलएलएम की डिग्री नेशनल लॉ इंस्टीयूट यूनिवर्सिटी ऑफ भोपाल से प्राप्त की है. मनोरम ने अपनी सफलता का श्रेय आपने माता पिता, बाबा एवं भाईयो की दी. इनकी सफलता की खुशी में बाबा वीरेंद्र तिवारी बड़े पिता दीनानाथ तिवारी और छोटे भाई रितेश तिवारी एवं पूरे परिवार ने खुशियो का इजहार किया.