दूषित मिठाई खाने से बीमार लोगों की हालत में सुधार, अस्पताल से दी गई छुट्टी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दूषित मिठाई खाने से हुआ था फूड प्वाइजनिंग

बैरिया(बलिया)। दोकटी थानान्तर्गत रामपुर गांव में गुरूवार की रात बेदल पासवान व वीरेन्द्र पासवान के घर आए बारात व तिलक में जलपान करने के बाद से काफी लोग उल्टी करने लगे व पेट की परेशानी महसूस करने लगे. देखते ही देखते एक-एक कर लोगों की संख्या बढ़ने लगी और बारातियों व तिलकहरुओं में अफरा तफरी मच गई. कुछ लोग अपने गांव का रुख किए तो कुछ लोग स्थानीय चिकित्सकों के यहां गए. काफी संख्या मे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा में इलाज के लिए ले जाया गया.

आए रोगियों का इलाज कर रहे चिकित्साधिकारी डा. देवनीती ने कारण फूड प्वाइजनिंग बताया. यह भी बताया कि ताजा खाने से फूड प्वाइजनिंग नहीं होता. यह सब दूषित मिठाई वगैरह खाने से हुआ हो सकता है. बीमार लोगों में छोटे बच्चों की संख्या अधिक है. उपचार के बाद सभी लोगों की हालत नियन्त्रण में होने पर भोर में पांच बजे के बाद से उन्हें घर जाने दिया गया. उक्त गांव में सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला गांव निवासी श्रीप्रकाश पासवान के घर से तिलक व रेवती थाना क्षेत्र के कुसौरी गांव निवासी धर्मेन्द्र पासवान के घर से बारात आई थी. बाराती, घराती और तिलकहरू मिला कर लगभग पांच दर्जन लोग दूषित मिठाई खाकर बीमार हुए. जिनमे से तीन दर्जन लोगों का सीएचसी पर इलाज हुआ. बताया गया कि वीरेन्द्र पासवान आगन्तुकों व मेहमानों के जलपान के लिए बैरिया बाजार के ठेले की दुकान से मिठाई लाए थे.

बीमार होने वालों में अघैला निवासी राहुल 17 पुत्र प्रभुनाथ पासवान, चंदन 14 पुत्र प्रभुनाथ पासवान, सचिन 12 पुत्र प्रभुनाथ पासवान, कन्हैया 7 पुत्र राजू पासवान, प्रवीण 12 पुत्र भिखारी राम, प्रमोद 8 वर्ष पुत्र भिखारी राम, विक्की 16 पुत्र गुलाब, विकास 13 पुत्र ओमप्रकाश, बबलू 9 पुत्र ओमप्रकाश, नंदिनी 5 पुत्री जयप्रकाश, अजय 14 पुत्र विजय, विजय 45, लखीचंद पासवान 56, दुबहर निवासी लालू 25, अनिल कुमार 32, अघैला निवासी रामजीत कुमार 22, राकेश कुमार 21, श्रीप्रकाश 45, रामपुर निवासी संतोष पासवान 19 पुत्री राजू पासवान, सूरज 25 पुत्र रवि पासवान, अजय पासवान 30 पुत्र कमलेश पासवान, दुर्गेश पासवान 18, बबलू 26, दोकटी थाना के रामपुर निवासी लव 3 व अकुंश 5 पुत्रगण अनिल पासवान, आरती 18 पुत्री घुटुर पासवान, पवन 35, कृष्णा 6पुत्र रघुवंश पासवान, सुनिल पासवान 35 आदि का इलाज हुआ.