भाजपा विधायक के लिए डेलीगेट पद बना प्रतिष्ठा का सवाल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विधायक की मां साधन सहकारी समिति डेलीगेट पद की उम्मीदवार, विपक्षी ने भी ठोंकी दावेदारी

बिल्थरारोड(बलिया)। साधन सहकारी समिति खंदवा के 9 डेलीगेट पद के चुनाव में क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया की माँ श्रीमती सूर्यकुमारी देवी ग्राम सभा जमुआव से डेलीगेट पद पर अपना भाग्य आजमा रही हैं. इनके खिलाफ इनकला देवी पत्नी स्व सत्यप्रकाश चुनाव मैदान में है.
ज्ञात हो कि विकास खण्ड नगरा के साधन सहकारी समिति खंदवा पर 9 डेलीगेट पद है. ग्राम सभा जमुआव से दो प्रत्याशी जिसमे विधायक धनन्जय कनौजिया की माँ व प्रतिद्वंदी इनकला देवी, ग्राम सभा खंदवा से भी दो प्रत्याशी जयमंगल पुत्र बसावन व प्रतिद्वंदी मनोज कुमार पुत्र लक्ष्मण तथा अन्य सात गांव से एक-एक प्रत्याशी गौवापार से अजीत पुत्र जंगबहादुर, नौरंगिया से फूलमती देवी पत्नी श्रीकांत, मालीपुर से मुरली यादव पुत्र हरनन्दन, ग्रामसभा विशुनपुर डंडा से धर्मात्मा पुत्र लालजी, ग्रामसभा सिकरहटा से धर्मेन्द्र सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह, ग्रामसभा सुपापाली से राजेन्द्र पुत्र जगतू व सुरजीपुर से दुर्गावती देवी पत्नी नन्दलाल ने नामांकन किया. इन सात गांवो के लिए सरपंच पद के लिए एक एक प्रत्याशी होने से पहले ही एक निर्विरोध निर्वाचित होना तय है. जबकि जमुआव व खंदवा गांव से सरपंच पद के लिए दो-दो प्रत्याशी होने से आगामी 22 अप्रैल को चुनाव होगा. जमुआव में सहकारी समिति के 127 सदस्य डेलीगेट बनाने में अपने मत का प्रयोग करेगे. देखना यह है कि ये सदस्य विधायक की माँ सूर्यकुमारी देवी या इनकला देवी में किसे अपना सरपंच बना रहे है. दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने से विधायक धनन्जय कनौजिया की प्रतिष्ठा भी दाव पर लग गयी है.