बैंककर्मी के घर से लाखों रूपये मूल्य के गहने व सामान चोरी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थानान्तर्गत चौधरी चरण सिंह त्रिमुहानी पर बैंककर्मी के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे चार आलमारियों व बक्सों में रखा में लाखों रूपये मूल्य के जेवरात व सामान चुरा लिया. घटना के समय बैंककर्मी अपने गांव गये हुए थे. सुबह जब वे अपने घर पहुंचे तो चोरों की करतूत देखकर उनके होश उड़ गये. सूचना के बाद सीयर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया.
रामजी सिंह सेंट्रल बैंक की शाखा में कार्यरत हैं. शनिवार की रात वे गेंहू की फसल कटवाने अपने गांव टंगुनिया चले गये थे. इसी बीच रात में घर में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये, तथा नीचे कमरे का ताला तोड़कर उसमें मौजूद 4 अलमारियों के लाक तोड़कर कीमती गहने सहित लाखों रूपये मूल्य के सामान समेट लिया. चोर सीढ़ी के रास्ते उपर के कमरे में पहुंच कर उसका भी ताला तोड़कर उसमें रखा अटैची व बक्से के सामना को भी समेट लिया तथा चलते बने. सुबह रविवार को जब रामजी वापस पहुंचे तो अपने घर के बाहर लगी भीड़ को देखकर आश्चर्यचकित रह गये. उन्होने चोरी की उक्त घटना की सूचना सीयर पुलिस चैकी को दी है. सूचना पर चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद चौधरी घटना स्थल पहुंचे तथा इसकी जानकारी ली. उधर गृह स्वामी ने चोरी गये सामानो की बावत बताया कि इसकी सूचना उन्होने गोरखपुर में रहने वाले पुत्र को दे दी है. उनके आने पर ही और चोरी हुए सामानो की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.