ककरघट्टा को कटान से बचाने को डीएम अभी से गम्भीर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आबादी बचाने को बनेगा 350 मी. का प्रोजेक्ट, समय से पूरा होगा काम

बलिया। मनियर क्षेत्र के ककरघट्टा में कटान की खतरनाक स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत अभी से गम्भीर दिख रहे हैं. उन्होंने कटानरोधी कार्य को समय से पूरा कराने को अभी से ठान लिया है. शनिवार को जिलाधिकारी ककरघट्टा में जाकर कटान की स्थिति को देखा. उन्होंने बाढ़ विभाग के अधिकारियों से प्रोजेक्ट आदि की जानकारी ली. आबादी को बचाने के लिए कोई भी प्रयास करने की बात कही. इसके लिए बाढ़ विभाग के अधिकारियों को भी गम्भीर हो जाने की हिदायत दी. सहायक अभियंता एसएस जायसवाल ने बताया कि फिलहाल कोई प्रोजेक्ट स्वीकृत नहीं है. एक 1800 मीटर का प्रोजेक्ट गया है, जिसकी स्वीकृति नहीं मिल पा रही है. उसकी बकायदा जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि अप्रैल चल रहा है. बड़ा प्रोजेक्ट स्वीकृति में अड़चन आ रही है, तो 350 मीटर का एक छोटा प्रोजेक्ट बनाकर तत्काल भेजें. मेरे स्तर से भी उसे भिजवाएं. मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करके उसकी स्वीकृति कराई जाएगी. किसी भी हालत में आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.

उन्होंने बाढ़ विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट ऐसा बनाएं जिसकी स्वीकृति भी मिल जाए.

प्रोजेक्ट स्वीकृति को ‘परिचालन विधि‘ का होगा प्रयोग

जिलाधिकारी ने कहा कि अप्रैल का महीना चल रहा है. समय भी काफी कम बचा है, और आबादी को कटान से किसी भी स्थिति में बचाना है. बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बाढ़ एक्सईएन दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि विशेष परिस्थिति में परिचालन विधि से शीघ्र स्वीकृति मिल जाती है. ऐसा होगा तभी समय से काम पूरा हो सकता है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोजेक्ट बनाकर भेजें. विशेष रूचि लेकर परिचालन विधि से उसकी स्वीकृति कराई जाएगी. स्वीकृति के बाद ककरघट्टा में युद्धस्तर पर काम कराने को कहा. हिदायत देते हुए कहा कि जैसे भी हो, आबादी क्षेत्र कटान की जद में नहीं आना चाहिए. उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल चतुर्वेदी, एसओ मनियर साथ थे.