जब चिता-राख चिनगारी से, धुधुकत तनिकी अंगारी से, सोला निकलल, धधकल, फइलल, बलिया का क्रान्ति पुजारी से..

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मंगल पांडेय राष्ट्र के गौरव – विधायक

नगवां(बलिया)। अमर शहीद मंगल पांडे के बलिदान से समूचा राष्ट्र गौरवान्वित होता है. आज उन्हीं की बदौलत हम सभी स्वतंत्र भारत में अमन चैन से रह रहे हैं . मंगल पांडे समूचे राष्ट्र के गौरव के प्रतीक हैं. उक्त बातें बलिया नगर विधानसभा के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में रविवार के दिन स्मारक सोसाइटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही.

उन्होंने कहा कि मंगल पांडे के चरित्र से सीख लेकर के आज हम सभी युवाओं को अन्याय अत्याचार तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा लेनी होगी. तभी जाकर के हम मंगल पांडे के सपनों के अनुरूप इस देश का निर्माण कर सकेंगे. उन्होंने मंगल पांडे को आदर्श पुरुष बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मंगल पांडे के व्यक्तित्व के कारण ही उनके पैतृक गांव में उनकी पुण्यतिथि मनाते समय हम लोग गौरवान्वित हो रहे हैं. उन्होंने शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव के विकास तथा उनसे जुड़ी हुई संस्थाओं के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने मंगल पांडे को महान क्रांतिकारी बताते हुए उन्हें नमन किया. इस मौके पर शहीद मंगल पांडे स्मारक सोसायटी द्वारा क्षेत्र के सभी प्रधानों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य रुप से नगवां के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, प्राचार्य डॉ रामप्रकाश कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, मोहन दुबे, घनश्याम पांडेय, बीटू मिश्रा, पिंटू मिश्रा, जवाहर पाठक, धर्मदेव पाठक, जगेश्वर मितवा, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, मोती पाठक, ज्योति ओझा, अनुष्का, बाबुल सिंह, उमाशंकर पाठक, गिरधारी पाठक आदि लोग मौजूद थे. अध्यक्षता शिवजी पाठक तथा संचालन ओम प्रकाश तिवारी ने किया.

उधर शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज में भी मंगल पांडे के 161वें शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने मंगल पांडे स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए विधायक निधि से आर ओ प्लांट लगाने की घोषणा की. इस मौके पर मुख्य रूप से बशिष्ठ दत्त पांडेय, प्रमोद पांडेय, कमलेश पांडेय, कौशल सिंह, संजय पांडेय, विनीत पाठक, छोटेलाल पाठक, पूर्णन्दू शुक्ला, परमात्मा नंद यादव, विवेकानंद सिंह, भगवान चौधरी, हरिशंकर, अंजनी पांडेय आदि लोग मौजूद थे. अंत में सभी लोगों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय एवं उप प्रबंधक कृष्णकान्त पाठक ने व्यक्त किया.

मंगल पांडे की प्रपौत्र वधू तेतरी देवी को किया गया सम्मानित

जंगे आजादी के प्रथम शहीद मंगल पांडे के 161 वें बलिदान दिवस के मौके पर मंगल पांडे विचार मंच ने उनके पैतृक आवास पर जाकर शहीद मंगल पांडेय की प्रपौत्र वधू श्रीमती तेतरी देवी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. इसके पूर्व विचार मंच के सदस्यों ने मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कृष्ण कान्त पाठक ने कहा कि मंगल पांडे के स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हम सभी को आगे आना होगा. क्योंकि मंगल पांडे बलिया ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश के धरोहर है. इस मौके पर मुख्य रुप से विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर, गणेश जी सिंह, बबन विद्यार्थी, डॉ सुरेशचंद प्रसाद, सूर्य प्रताप यादव, पन्नालाल गुप्ता, संतोष पाठक, यज्ञ किशोर पाठक, राजू मिश्रा, रविंद्र तिवारी, नरेंद्र पांडेय, अख्तर अली, उमाशंकर पाठक आदि लोग मौजूद रहे.
मंगल पांडेय के स्मारक का होगा कायाकल्प-सासंद

मंगल पांडे के स्मारक परिसर का जल्द ही कायाकल्प होगा. उनके गरिमा के अनुरूप उनके स्मारक स्थल का विकास किया जाएगा. उक्त बातें बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद भरत सिंह ने मंगल पांडे के बलिदान दिवस के मौके पर नगवां में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से कही. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के गौरव शहीद मंगल पांडे तथा उनके स्मारक परिसर के जीणोद्धार कार्य योजना बनाकर किया जाएगा.