पदयात्रा पर निकले युवा: है बहुत अंधियार अब सूरज निकलना चाहिए..,

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

नव चेतना जगाने की युवाओं की एक पहल

बैरिया(बलिया)। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर भारतीय युवा एवं किसान चेतना पदयात्रा विवेक सिंह कौशिक के नेतृत्व में शुक्रवार को जयप्रकाश नगर से शुरू हुई. अमर शहीदों को नमन कर उनसे प्रेरणा ग्रहण कर तथा लोक नायक की चरण धूल माथे पर लगा युवा दल यात्रा पर निकले.

बैरिया तिराहे पर पहुंच कर युवाओं ने द्वाबा की मालवीय स्वर्गीय बाबू मैनेजर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही नुक्कड़ सभा भी की. सभा को सम्बोधित करते हुए विवेक सिंह कौशिक ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा आगे आकर अपनी हक की लड़ाई लड़ें. वक्ताओं ने कहां की हमारी साफ-सुथरी पांच सूत्रीय मांग हैं. युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए व रोजगार सृजन योजना लागू किया जाए, बीएड, बीटीसी, बीटेक, डिप्लोमा आदि प्रशिक्षित युवाओं को शत प्रतिशत नौकरी व रोजगार की गारंटी दी जाए, सिंचाई हेतु किसानों को निःशुल्क बिजली दी जाए तथा खाद एवं बीज सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाए. 55 वर्ष से ऊपर के सभी किसानों के लिए किसान पेंशन योजना लागू किया जाए. किसानों के प्रत्येक उत्पादन का सही समर्थन मूल्य निर्धारित कर सरकार द्वारा खरीदने की व्यवस्था किया जाए.वक्ता में मुख्य रूप से विवेक सिंह कौशिक, अमन तिवारी, अमित सिंह, राहुल सिंह, निखिल उपाध्याय, अभिजीत तिवारी, सत्य विवेक सिंह राठौर, मंटू कुंवर आदि रहे.