सुरेंद्र विक्रम अब विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन, भवानी सिंह खगारौत बलिया के नए डीएम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लखनऊ। गोरखुपर में हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद यहां के डीएम राजीव रौतेला का तबादला कर दिया गया है. रौतेला समेत यूपी में कुल 37 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. उनको हटाने का फैसला गोरखपुर के चुनाव नतीजों के बाद आया है. नतीजों के बाद योगी सरकार की समीक्षा के बाद ये फैसला किया गया है. विजयेंद्र पांडयान उनकी जगह नए डीएम बनाए गए हैं.

दो दिन के मंथन के बाद योगी ने शुक्रवार की आधी रात 37 आईएएस अफसरों के तबादले का फैसला लिया. इनमें गोरखपुर सहित 16 जिलों के डीएम और वाराणसी सहित चार मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं.
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, हाथरस, सोनभद्र, चंदौली, अमरोहा, हापुड़, बलरामपुर, भदोही, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ के मौजूदा डीएम को हटाकर नए अफसरों को तैनाती दी है.

पहली लिस्ट में गोरखुपर के डीएम राजीव रौतेला की जगह विजयेंद्र पांडियन को लाया गया है और देवीपाटन मंडल को कमिश्नर बनाया गया है. बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह को हटाकर एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग रहे मुकुल सिंघल के काम काज से भी सरकार नाखुश थी, कुछ शिकायतों पर उनसे यह विभाग ले लिया गया है. उनके पास अब रेशम हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग ही है. उनकी जगह बनारस मंडल के कमिश्नर रहे नितिन रमेश गोकर्ण को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.

चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को मंडलायुक्त सहारनपुर, एसवीएस रंगाराव को मंडलायुक्त आजमगढ़ और दीपक अग्रवाल को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है. अमित कुमार सिंह को डीएम सोनभद्र, नवनीत सिंह चहल को डीएम चंदौली, शीतल वर्मा को डीएम सीतापुर, प्रमोद कुमार उपाध्याय को डीएम हापुड़,हेमंत कुमार को डीएम अमरोहा, नवनीत सिंह चहल को डीएम चंदौली, चंद्रभूषण सिंह को डीएम अलीगढ़, कृष्णा करुणेश को डीएम बलरामपुर, विशाख जी को डीएम चित्रकूट,शिवाकांत द्विवेदी को डीएम आजमगढ़,वीरेंद्र कुमार सिंह को डीएम बरेली, डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्र को डीएम पीलीभीत, राजेंद्र प्रसाद को डीएम भदोही, अमरनाथ उपाध्या को डीएम महराजगंज, रमाशंकर मौर्य को डीएम हाथरस और भवानी खगारौत को डीएम बलिया बनाया गया है.

डॉक्टर अनूप चंद्र पांडेय को वर्तमान पदों के साथ NRI विभाग का भी काम दिया गया. धीरज कुमार को विशेष सचिव समाज कल्याण, राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप,डॉक्टर रमाकांत पांडेय को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, प्रांजल यादव को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, राजेंद्र कुमार तिवारी को अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन, आलोक सिन्हा को अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर एवं मनोरंजन कर आलोक टंडन को CEO नोएडा और MD नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ स्थानिक आयुक्त और CEO ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

रणवीर प्रसाद को MD UPSIDC, सौम्या अग्रवाल को KDA VC और MD केस्को,सुरेंद्र विक्रम को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, डॉ़ सारिका मोहन को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन,राकेश कुमार मिश्र को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, निदेशक गन्ना संस्थान और के रवींद्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाया गया है.