सूद के जंजाल में जलाई गई रेशमी का इलाज के दौरान मौत, गांव में पुलिस बल सतर्क

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड(बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली नं0 2 में सूदखोरों द्वारा ब्याज के रूपये को लेकर जिन्दा जलायी गयी 50 वर्षीय रेशमी देवी ने इलाज के दौरान शनिवार की रात्रि वाराणसी में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी जजौली पहुँच गये, और गांव में तनाव न हो इसके लिए रात में ही पीएससी बल तैनात कर दिया गया है.रविवार के शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है.


बताते चलें कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली नं0 2 निवासी रेशमा देवी पत्नी रामअशीष गांव के सत्यम सिंह पुत्र बृजेश सिंह से एक वर्ष पूर्व में ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इस पैसे को लेकर एक वर्ष पूर्व में ही विवाद हुआ था, जिसमें उक्त आरोपी ने रेशमी देवी को आग लगा दी थी. जिसमें वह इलाज के बाद बच गयी. इस मामले में न्यायालय बलिया में मुकदमा चल रहा था. शुक्रवार को इस मुकदमे में रेशमी देवी का गवाही होनी थी. इससे पूर्व ही शुक्रवार के भोर में लगभग 2 बजे रेशमा देवी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से रेशमी देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल व वहां से वाराणसी भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गई. इस घटना रेशमी के जेठ द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर सत्यम सिंह उर्फ़ सुड्डू सिंह व शिवम सिंह पुत्र बृजेश सिंह, सोनू सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह के खिलाफ पुलिस ने संगत धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जिसमे दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए है. जबकि एक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इधर रेशमा के मौत की सूचना के बाद गांव में पुलिस की सतर्कता बढ गई है.