ये डेमू/पैसेंजर ट्रेनें 15 मार्च तक निरस्त रहेंगी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

वाराणसी। वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य चल रहे अंतिम चरण के दोहरीकरण एवं इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु 10 मार्च से 15 मार्च तक वाराणसी सिटी एवं सारनाथ के मध्य दोहरीकरण एवं इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया जायेगा. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा 10 मार्च से 15 मार्च तक निम्नलिखित डेमू एवं पैसेंजर गाड़ियों का निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन, रिशिड्यूलिंग एवं संक्षिप्तीकरण किया गया है.

निरस्त गाड़ियाँ

  • 15111 /15112 वाराणसी सिटी -छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस
    75104 /75103 वाराणसी सिटी – फेफना डेमू
    55163 /55164 औड़िहार -शाहगंज सवारी गाड़ी
    55133 /55134 वाराणसी सिटी -बलिया सवारी गाड़ी

रि-शिड्यूल गाड़ियाँ

  • दिनांक-10/03/18 से 14/03/18 तक गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर एक्सप्रेस गोरखपुर से 05:30 के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी.

संक्षिप्तीकरण गाड़ियाँ

  • दिनांक-09/03/18 से 14/03/18 तक लखनऊ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15008 लखनऊ -वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ जं पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी.
  • दिनांक-10/03/18 से 15/03/18 तक वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ जं से ओरिजिनेट होकर चलेगी. यह गाड़ी वाराणसी सिटी -मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.
  • 75105 /75106 मऊ -इलाहबाद -मऊ डेमू गाड़ी दिनांक-10/03/18 से 15/03/18 तक मऊ स्थान पर मण्डुआडीह में ही टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. मण्डुआडीह – मऊ मध्य निरस्त रहेगी.
  • 55149/55120 गोरखपुर -वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी दिनांक-10/03/18 से 15/03/18 तक औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट / ओरिजिनेट होगी एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.
  • 55135/55136 आजमगढ़ -वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी दिनांक-10/03/18 से 15/03/18 तक औड़िहार एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी एवं औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट / ऑरिजिनेट होगी.
  • 75113 /75114 भटनी – वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी दिनांक-10/03/18 से 13/03/18 तक वाराणसी सिटी -सारनाथ के मध्य निरस्त रहेगी एवं सारनाथ स्टेशन पर ही टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होगी. यह गाड़ी 14 एवं 15 मार्च को औड़िहार स्टेशन पर ही टर्मिनेट / ऑरिजिनेट होगी.
  • 55131 /55132 छपरा – वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी दिनांक-10/03/18 से 15/03/18 तक बलिया स्टेशन पर ही टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होगी. बलिया एवं वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी और बलिया – छपरा मध्य ही चलेगी.

रेगुलेटेड गाड़ियाँ

  • इंदौर -गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, कोलकाता -गाजीपुर सिटी शब्दभेदी साप्ताहिक एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस, रक्सौल -दिल्ली – रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस को रनिंग के अनुसार मार्ग में रेगुलेट किया जायेगा.