नगवां महिला महाविद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सौ मीटर की दौड़ में दीक्षा ओझा रही प्रथम, प्रियंका गुप्ता द्वितीय तथा संध्या सिंह तृतीय स्थान पर रही

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के नगवां गांव में स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार उपाध्याय ने मशाल जलाकर तथा शहीद मंगल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्ज्वलित करके किया. इस अवसर पर सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्रा रत्न प्रिया, अंजली पाठक, प्रतिक्षा गिरी एवं स्वागत गीत दीक्षा ओझा एवं श्वेता यादव ने प्रस्तुत किया.

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में खेल का भी अपना एक अलग महत्व है. खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर कई प्रकार की छिपी प्रतिभा तो सामने आती है. वह शारीरिक रूप से भी मजबूत हो जाते हैं. इस दौरान सौ मीटर दौड़ में दीक्षा ओझा प्रथम, प्रियंका गुप्ता द्वितीय तथा संध्या सिंह तृतीय स्थान पर रही.

इस मौके पर साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, नगवां के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, डॉ सत्येन्द्र गुप्ता, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ प्रदीप यादव, डॉ चन्दन साहू, वंदना दुबे, घनश्याम पांडे, बिटू मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी, जगेश्वर मितवा, अभिषेक कुमार, सुरेश प्रसाद, पुष्पा श्रीवास्तव आदि लोग रहे. अध्यक्षता विमल पाठक तथा संचालन डॉ शिवेन्द्र दुबे ने किया. आभार विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम प्रसाद कुशवाहा ने व्यक्त किया.