नेत्र चिकित्सा शिविर में 675 रोगियों का उपचार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के संवरा स्थित ओम साईं चैरिटेबल आँख अस्पताल में रविवार को स्वर्गीय चंद्रबली सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के द्वारा 675 नेत्र रोगियों को जांच कर दवा वितरण एवं चश्मा दिया गया. 150 असहाय वृद्धा विकलांग विधवाओं को कंबल भी वितरित किया गया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि रमेश सिंह एवं संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय चंद्रबली सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पंडित दिवाकर तिवारी ने नेत्र जांच शिविर का फीता काटकर का शुभारम्भ किया. मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण नेत्र जांच डॉ विवेक सिंह, डॉ मनोज यादव, डॉ प्रदीप यादव, डॉ एसके सिंह, डॉ हरमीत सिंह, डॉ केके गुप्ता ने 6 जगहों पर कैंप लगाकर 675 मरीजों का जांच कर दवा एवं चश्मा वितरण किया. विधायक प्रतिनिधि रमेश सिंह ने गरीब असहाय विधवा, वृद्धा, विकलांग 105 लोगों को कंबल वितरित करते हुये कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. इस तरह के पुनीत कार्य के लिए समाजसेवी बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों को आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर प्रधान बृजभूषण चौबे, पूर्व प्रधान संतोष पाण्डेय, मनीष सिंह, मुकेश सिंह, गोपी नाथ चौबे, सत्य प्रकाश यादव आदि लोग ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आयोजक डॉ पंकज कुमार सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया.