बहुत हुआ, अब नहीं सहेंगे आरक्षण की मार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग के लिए द्वाबा के युवाओं ने भरी हुंकार

बैरिया(बलिया)। दिल में आरक्षण को लेकर दबी भावना उभरने के आसार दिख रहे हैं, युवाओं का धैर्य जवाब देने लगा है. आरक्षण का कुनैन अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है. पढाई में, नौकरी में, सुविधाओं में हर जगह आरक्षण. क्या हममें गरीब बेरोजगार नहीं हैं ? यदि सरकार में बैठे हमारे द्वारा ही चुने लोग हम पर विचार करने की जगह नित नई नियमों की बेड़ीयों जकड़ कर हमें बेकार करने का ही दाव खेलते रहे तो हम भी उनके मंसूबों पर अब सफल नही होने देंगे.

आरक्षण जरूरी है तो इसे जाति की चहारदीवारी से बाहर निकाल कर आर्थिक आधार पर किया जाय. उक्त बातें द्वाबा के युवा रविवार को श्रेया पैलेश रानीगंज में बैठक कर अपनी मंशा साफ किये.

फिर एक मत होकर यह घोषणा किए कि अब हद हो गयी है. पानी नाक से उपर जा रहा है. आरक्षण के चलते जहां आरक्षित वर्ग के साधन सम्पन्न लोग सुविधा का लाभ उठाते रहे हैं, वहीं गैर आरक्षित वर्ग के गरीब परिवारों के युवा और आरक्षित वर्ग के भी गरीब भी इस व्यवस्था के शिकार हो रहे है. अब बहुत हुआ. सर्व सहमति से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर लड़ाई लड़ने का शंखनाद द्वाबा के युवाओं ने किया.

दावा किया कि राजनैतिक लोग हमारे लिए नियम बनाते आये, दिशा तय करते आए. अब अड़चन डालने वालों की राजनीतिक दिशा हम तय करेंगे. यह भी तय किया कि दलगत भावना से अलग हट कर युवाओं के भविष्य के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की. इसके लिए संघर्ष की रणनीति भी बनाई. और हर स्तर पर संघर्ष का शंखनाद हुआ. निश्चय किया कि जिसकी भावना जिस राजनीतिक दल के साथ है, वह वहां रहे, लेकिन अपने भविष्य निर्माण के इस मुद्दे पर सभी एक मत रहें. हम स्वयं तय करें कि हमारे लिए क्या उचित हैं. शुरुआत युवाओं को जोड़ने व अपनी बात विनम्रता से सरकार, शासन, न्यायालय तक पहुंचाने का काम हम खुद करें. हम अपने साथ उन लोगों को भी जोड़ें जो नाम के लिए आरक्षण की कोटि मे आते हैं, लेकिन लाभ उनको नहीं मिल पाता, उन्ही के वर्ग का धनी सम्पन्न उठाते हैं.

बैठक में रवीन्द्र सिंह, पीयूष सिंह, शकील खान, नितेश सिंह, रवि सिंह, अमित सिंह, मणि सिंह, रणविजय सिंह झलन, मंगल सिंह, पीयूष कुमार सिंह, सन्तोष सिंह, निर्भय सिंह सहित छात्र नेता व लगभग सभी राजनीतिक दलों के काफी संख्या मे युवा रहे. तुरन्त कमेटी गठित कर युवाओं ने अगला कार्य करने की भी घोषणा की.