गिरता जा रहा है शिक्षा का स्तर, संभालने की है जरूरत-नेता प्रतिपक्ष

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बांसडीह(बलिया)। स्व.आशुतोष सिंह चन्दन की स्मृति में मेधा परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित कैरियर लांचर कोचिंग पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी रहे. उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. बच्चे पढ़ कर बेरोजगार होते जा रहे है.

आज देश मे गुणवत्ता परक शिक्षा की जरूरत है. देश की सरकारों में आज कल नई शिक्षा नीति बनाने में होड़ मची हुई है. बच्चों के भविष्य के प्रति सरकारे चिंतित नही है. जो कि बहुत दुखद है. इससे भविष्य में बच्चों को भी सजग होने की जरूरत है. आप सभी शैक्षिक जगत में आगे बढ़े मेरी यही शुभकामना है. शिक्षा की नई नीति बनाने से नही उनके क्रियान्वयन की जरूरत है. ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने और आगे बढ़ने का अवसर मिले. इसके बाद मुख्य अतिथि ने मेधा परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले ललिता देवी जूनियर हाईस्कूल बांसडीह के छात्र अमरेन्द्र सिंह को पुरस्कार के रूप में 5100 सौ रुपये नगद और ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार पं. रमाशंकर उपाध्याय स्कूल बाँसडीह के छात्र कुश कुमार को 3100 रुपये और ट्राफी, स्टेण्डर्ड पिटल्स कान्वेंट स्कूल बांसडीह के छात्र नीरज कुमार सिंह को 2100 रुपये और ट्राफी और दो सौ सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ हरिमोहन सिंह, हरेंद्र सिंह, सुधाकर पांडेय, संतोष चौबे, टनटुन सिंह, अनु सिंह, अशोक यादव, उमेश मिश्र, अभिषेक, आनंद सिन्हा, गोलू सिंह, निर्भय सिंह आदि रहे. आये हुए आगंतुकों का स्वागत व आभार कोचिंग संचालक संजीत कुमार ने और संचालन विश्ववामित्र मिश्रा ने किया.