पुरस्कार पाकर चहके अब्दुल कलाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता  

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के कोटवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एपीजे अब्दुल कलाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. सीनियर वर्ग में अमर शहीद भगत सिंह के छात्रों का जलवा कायम रहा. सिद्दिकिया इण्टर कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान नवप्रभात कोचिंग सेंटर प्रधानपुर के आशीष यादव पुत्र भृगुनाथ यादव द्वितीय स्थान बाल शिक्षा निकेतन भीमपुरा के अभिषेक मौर्या पुत्र अजय मौर्या तथा तृतीय स्थान बाल शिक्षा निकेतन कोटवारी के पीयूष राज पुत्र दिनेश प्रसाद ने प्राप्त किया. टॉप टेन में अजीत प्रजापति, रितेश कुमार, आशुतोष गिरि, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ वर्मा, आकांक्षा निषाद, अंजलि यादव रहे. सीनियर वर्ग में अमर शहीद भगत इंटर कॉलेज रसड़ा के प्रशांत पाल पुत्र जीरत पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान इसी विद्यालय के शिवम सिंह पुत्र शरद सिंह, निधि यादव पुत्र रामप्रवेश यादव ने प्राप्त किया. टॉप टेन में चंदन पाल, विशाल, शिल्पकार, रोशन गुप्ता, रूद्रा सिंह, फिरोज अंसारी, अभिषेक चौहान, नैना यादव रही. बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी गंभीर सिंह ने छात्र छात्राओंं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की अनमोल धरोहर है. शिक्षा के बिना परिवार और समाज का विकास नहीं हो सकता है. वहीं परिवार और समाज विकसित है जहां शिक्षा है. इस तरह के प्रतियोगिता से प्रतिभागियों में स्पर्धा बढ़ती है, तथा एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ रहती है. इस मौके पर दिनेश राजभर,अवधेश राजभर, डॉक्टर श्रीभगवान राजभर, मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार, राहुल सिंह, सोनू, रामजी, बृजेश, अजय, रितेश, शिवम आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजक प्रहलाद कुमार ने सब का आभार व्यक्त किया.