गोरखपुर में बलिया के इनामिया बदमाशों को पकड़ कर एसटीएफ ने रसड़ा पहुंचाया

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा(बलिया)। गोरखपुर के होटल से बुधवार की दोपहर जनपद के तीन इनामिया अपराधियों को गोरखपुर एसटीएफ टीम ने घेराबन्दी कर धर पकड़ा है. तीनो अपराधी गड़वार उभाव सहित रसड़ा थाना में विभन्न अपराधिक मामलों में वांछित हैं. पुलिस कप्तान ने इन तीनो अपराधियों पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किये थे. एसटीएफ ने तीनों को रसड़ा पुलिस को सौंप दिया है. गड़वार थाना के जनऊपुर निवासी पंचानंन यादव पुत्र चन्द्रदीप यादव, सुखपुरा थाना के तपनी निवासी अखिलेश कुमार यादव पुत्र परमात्मा नन्द यादव व सुखपुरा थाना के ही विलारी निवासी संगम यादव पुत्र चमनलाल यादव को गोरखपुर की एसटीएफ टीम ने गोरखपुर के मोहद्दीपुर अवन्तिका होटल से साढ़े 12 बजे धर दबोचा. तीनो अपराधी विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं में आरोपित है. ये तीनो में 16 दिसम्बर की मध्य रात्रि में कोतवाली क्षेत्र के रौराचवर स्थित स्व धर्मदेव आदर्श इण्टर कालेज में एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपयों के अवैध शराब पकड़ी गयी थी. जिसमे स्कूल के प्रबन्धक समेत 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमे अखिलेश, संगम व पंचानन भी आरोपित थे. जो फरार चल रहे थे. इसके अलावा गड़वार थाना में अखिलेश व पंचानन 394 आईपीसी धारा में आरोपित है. उभाव थाना में संगम एवम अखिलेश पर 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 272/ 273/ आईपीसी व आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है. जिसपर पुलिस कप्तान ने इन तीनों अपराधियों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम रखा था. पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, सिपाही इन्द्र प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, कमाण्डो जितेंद्र कुमार शामिल रहे.