नहर के पानी से खेत जलमग्न, विभाग बना लापरवाह

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

25 बीघा से अधिक गेंहू व सरसों की फसल बर्बाद

बिल्थरारोड(बलिया)। क्षेत्र के अखोप माइनर की सफाई का कार्य टेल तक न होने से नहर का पानी टूटकर बह रहा है. बीबीपुर व कुशहाभाड़ गांव के किसानों की लगभग 25 बीघा गेंहू व सरसों की फसल जलमग्न हो गयी है. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिचाई विभाग को दिया गया. परन्तु विभाग द्वारा ग्रामीणों की बात को तवज्जो नही दिया गया.

इसके बाद कुशहाभाड़ गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बोरियों में मिट्टी भरकर ग्रामीणों की मदद से टूटी हुई नहर को बाधा गया है. नहर के पानी से बीबीपुर व कुशहाभाड़ गांव के सत्यराम, सनेही यादव, जगरनाथ पासवान, खेदारु राजभर, मंसूर, सिंहासन, रोहित व गुड्डू पासवान की गेहूं व सरसो की फसल बर्बाद हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष नहर के पानी से फसल बर्बाद हो जाती है. किन्तु सिचाई विभाग सूचना के बाद भी विभाग के कर्मचारियों के कान पर जू नही रेंगता, जिसके चलते किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है.