देश राजनीतिक स्वार्थ की राजनीति करने वालों के हाथों में गिरफ्त : आनंद स्वरूप

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

भारतीय डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस 

सिकंदरपुर (बलिया)। भारतीय डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर के प्रांगण में मनाया गया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि आज हमारा भारत देश केवल राजनीतिक स्वार्थ की राजनीति करने वालों के हाथों में गिरफ्त हो गया है.  आज जरूरत है भारत देश को सच्चे देशभक्त की. जिसके लिए आज के नौजवानों को आगे आकर धूमिल होती भारत की छवि को बचाना होगा.

स्वामी जी ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक सिद्धांत को ध्यान में रखकर इस पार्टी का गठन किया गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महामना मदन मोहन मालवीय, और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करने के लिए हमारी पार्टी संकल्पित है.  हम देश में प्राथमिक शिक्षा को शुद्ध कर आधुनिक पद्धती पर संचालित करने एवं आर्थिक, चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा लोक हितों के सिद्धांतों को समझ नागरिकों में समान रुप से लागू करने की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी का गठन किए हैं. आज हमारे पड़ोसी राष्ट्रों के साथ विदेशी नीति में पारस्परिक समंजस्य बिगड़ गया है. जिससे हम वैमनस्यता के तरफ बढ़ रहे हैं. आज जरूरत है भारत के युवा वर्ग में वैमनस्यता की जगह सच्ची राष्ट्रीयता की स्थापना कि. जिससे हम राष्ट्र भक्ति के नाम पर भ्रमित ना होकर अपने कौशल से भारत की सच्ची छवि को परिचित कराते हुए राष्ट्रीय विकास में भागीदार बनाया सकें. उन्होंने कहा कि हम इस की लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगें.  लेकिन इसके लिए आज के युवा वर्ग को कमर कस कस तयार होना होगा. तभी हम भारत की गरिमा व संप्रभुता को बचाने का काम कर सकते हैं, और इसके लिए हमने इस बागी बलिया की धरती को चुना है. जिसने आजादी की लड़ाई में सबसे पहले आजाद होने का काम किया था. समारोह को नसरुल्लाह अंसारी, सुभाष यादव, रब्बानी, बृजेश यादव, दिनेश मिश्रा, कमरुद्दीन, जाकिर खान, मनोहर मिश्रा, संजय दुबे आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश पांडेय व संचालन जितेंद्र त्यागी ने किया.