जगह-जगह हर्षोल्लास से मनाया गया अटलजी का जन्मदिन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपूरा(बलिया)। पूर्व प्रधानमंत्री, कवि एवंं साहित्यकार अटल बिहारी बाजपेयी की 93 वीं जयंती पर महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान सुखपुरा परिसर में सोमवार को आयोजित गोष्ठी मे वक्ताओं उनके दीर्घ जीवन कामना के साथ उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा किया. पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेन्द्र सिंह ने कहा कि  बाजपेयीजी का जीवन एक खुली किताब की तरह है. राजनीति में जिस तरह का उन्हें सम्मान मिला वैसा सम्मान किसी बिरले राजनीतिक को ही मिला होगा.कहा कि कवि के रुप मे भी वह काफी लोकप्रिय है. उनकी कवितायें आज भी प्रासंगिक हैं. गोष्ठी को मनीष सिंह, अभय सिंह, विनोद सिंह, सुनील सिंह, प्रभुनाथ प्रसाद, रविन्द्र नाथ आदि ने संबोधित किया.अध्यक्षता राजनारायण सिंह व संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया.


रतसर मेें भी पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का 93वां जन्मदिन कस्बा के संघत रैन बसेरा में भाजपा जनों ने हर्सोल्लास के साथ मनाया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल जी के राजनीतिक सफर ,उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर अपनी नजरिया पेश करते हुए उन्हें राजनीति का शलाका पुरूष बताते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया. कहा कि
राष्ट्र निर्माण के लिए अटल जी ने जो कदम उठाये और जो मंत्र दिये है उसको आत्मसात कर कार्य किया जाए तो भारत विश्वगुरू अवश्य बनेगा. इस मौके पर केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ बच्चों में मिष्ठान्न वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपेंद्र पाण्डेय खुटूर, विजय कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, उमेश सिंह,बंटी सिंह, वीरेंद्र सिंह, ब्रजेश गुप्ता, वीरेंद्र मोदनवाल, संजय चौरसिया, गोलू गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बेरूआरबारी मडंल भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का  जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में ब्लाक के ड्वाकरा हाल में मनाया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव जी रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्डल अध्यक्ष अजय सिंह जी ने किया. संबोधित करने वालो मे मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गोरख सिंह, पूर्व मडंल अध्यक्ष रामायण सिंह जी, केदार चौधरी जी, पूर्व मन्डल उपाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, मन्डल उपाध्यक्ष केशव सिंह , मन्डल उपाध्यक्ष बिन्दु देवी जी, गुड्डू यादव, वशिष्ठ राजभर, सुरेश पान्डेय, नमोनारायण उपाध्याय , कार्यक्रम का संचालन मन्डल महामंत्री अभिषेक उपाध्याय “आजाद हिन्दू” ने किया.