प्रधान मंडल संघ एवं विधायक ने जज बिटिया को किया सम्मानित 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़(बलिया)। मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं होता है. दृढ़ संकल्प से मनुष्य सिद्ध हो सकता है. उक्त उद्गार नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने प्रधान मंडल संघ द्वारा घोड़हरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश एवं झारखंड पीसीएस जे में चयनित स्वर्णमाला सिंह पुत्री अक्षय कुमार सिंह के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में मंगलवार की देर शाम व्यक्त किया.

कहा कि युवक युवतियाँ एक लक्ष्य बनाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी. प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि नर एवं नारी दोनों में एक ही आत्मा विद्यमान है. आजकल भारत की बेटियां कई क्षेत्रों में पुरुषों से भी आगे निकल रही हैं.

पूर्व ब्लाक प्रमुख महेशा नन्द ने कहा कि सच्ची एवं कड़ी मेहनत से साधारण घर के छात्र छात्राएं भी अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं. स्वर्णमाला सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि एकाग्रचित्त होकर कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होती है.

यदि मेधा और मेहनत प्रबल हैं तो खराब आर्थिक स्थिति सफलता में कभी बाधक नहीं बन सकती है. सर्वप्रथम नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल एवं प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, प्रधानाध्यापिका शीला सिंह एवं नगर विधायक ने संयुक्त रूप से स्वर्णमाला को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह, प्रधान विनोद सिंह, सुनील सिंह, बलदेव गुप्ता टप्पू, रिंटू मिश्रा, शमीम अंसारी, पिंटु मिश्रा, घनश्याम पांडेय, अखिलेश चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया, केके पाठक, वशिष्ठदत्त पांडेय, कमलेश पांडेय, ओमप्रकाश राय, अजीत पांडेय, गणेशजी सिंह, समरजीत सिंह, समरजीत पांडेय, राजनाथ सिंह, नागेश्वर सिंह, राजेश पांडेय, माधवजी सिंह, जोगेन्द्र सिंह, छोटेलाल तिवारी, अंजनी चौबे, अरुण ओझा, जहीर खां, शबीर खां, सेराज खां आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता अरुण कुमार पांडेय एवं सफल मंच संचालन बीआरसी विद्यासागर गुप्ता ने किया. अंत में प्रधानाध्यापक शशिकांत पांडेय एवं शीला सिंह ने आभार व्यक्त किया.