अग्नि के पवित्र फेरों के साथ एक दूजे के हुए 51 जोड़े

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कन्यादान कर अशोक सिंह बेरुआर ने पेश की मिशाल

सहतवार/ रेवती(बलिया)। युवा शक्ति संस्थान के तत्वाधान में चैनरामबाबा के समाधि स्थल के प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह में 51 जोड़े वैदिक मंत्रोचार के बीच पवित्र अग्नि का फेरे लेकर एक दुजे के हो गये. मुख्य वेदाचार्य आचार्य दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में  विद्वान विप्रों ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सभी वर-वधुओं को एक दूजे के साथ जीवन यापन करने की दीक्षा देकर शादी की रस्म पूरी करायी. शादी के रस्म में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो इसके लिए  युवा शक्ति संस्थान के  कार्यकर्ता व सहतवार थाने सहित कई जगह की पुलिस तैनात थी.

सभी 51 वर-वधुओ के लिए 51 मंडप बनाया गया था. वैदिक पूजन में किसी प्रकार की कमी न रह जाय, इसके लिए  51 विद्वान पंडित सहयोग किए. शादी के बाद कार्यक्रम के  आयोजक सहतवार पश्चिम टोला निवासी अशोक सिंह बेरुवार पुत्र श्रीकृष्णसिह ने कन्यादान कर सभी वर वधुओं को आभूषण, पलंग, आलमारी, कपड़ा आदि अन्य समानो के साथ विदाई किया. क्षेत्र के राजेश्वरदास, परमात्मा पाण्डेय, द्विग विजय चौबे, लल्लन सिंह, धर्मनाथ सिह ” काका”, नीरजसिह “गुड्डू”,  हीरालाल वर्मा, बंशी सिंह, राजेश्वर सिंह नेता, राजा सिंह, अवलेश सिंह आदि अन्य सम्भ्रान्त लोगो ने वर वधुओं को अशिर्वाद दिया. शादी की ऱस्म के लिए सहतवार, हुसेनाबाद, खोरौली, गंगापुर, रेवती, बलेऊर, पकहाँ, झरकटहाँ, बिसौली, भोजपुर, बैरिया आदि कई जगहो के वर-वधू सुबह से ही जुटने शुरु हो गये थे. वहीं सहतवार एवं आस-पास के क्षेत्र के लोग भी शादी की रस्म देखने के लिए उमड़ पड़े थे.


नवविवाहित जोड़ों को कैबिनेट मंत्री ने उपहार एवं आशीर्वाद से नवाजा

कैबिनेट मंत्री उपेंद्र तिवारी के साथ-साथ आरएसएस के विभाग प्रचारक सुरजीत जी द्वारा सामूहिक विवाह समारोह के दौरान 51 जोड़ों को उपहार प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया. केबिनेट मंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन करके अशोक सिंह ने मिसाल कायम किया है. अन्य को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा, बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, अरविंद गांधी, आशुतोष सिंह गुड्डु, निर्भीक नारायण सिंह, लवकुश सिंह, बबलू सिंह, शंभू शरण बेहाल आदि मौजूद रहे.