महाविद्यालय में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष करें नियमित भ्रमण, बाहरी दिखें तो करें कार्रवाई

महाविद्यालय में कौशल विकास व प्रोफेशनल कोर्स पर दिया जोर

बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने साफ किया है कि महाविद्यालय में अनुशासनहीनता कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी. चेताया है कि अगर छात्रसंघ के सदस्यों ने अनुशासनहीनता की तो छात्रसंघ को भंग कर दिया जाएगा. वहीं महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित अध्यापक या कर्मी भी सस्पेंड होंगे. जिलाधिकारी सोमवार को श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी(रानीगंज) पर बतौर प्रशासक निरीक्षण करने पहुंचे थे. महाविद्यालय में कुछ कौशल विकास व कुछ प्रोफेशनल कोर्स भी हो, इसके लिए प्राचार्य को पत्राचार करने का निर्देश दिये. मेन रोड से महाविद्यालय तक पहुँच मार्ग को भी ठीक कराने व परिसर में दो सौर ऊर्जा लाइट लगाने की बात कही. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों या बाहरी छात्रों द्वारा अनुशासनहीनता करने की शिकायत मिली. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी, चाहे वे कोई भी हो. उन्होंने एसडीएम, सीओ व बैरिया एसओ को निर्देश दिया कि नियमित रूप से विद्यालय में आते रहें. यदि छात्रों से इतर कोई भी बाहरी महाविद्यालय परिसर में दिखे तो पूछताछ करें और वैधानिक कार्रवाई भी करें. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. यहां पठन पाठन का बेहतर माहौल बनना चाहिए. इसके लिए छात्रसंघ प्रयास करे तो बेहतर होगा. जिलाधिकारी ने कालेज के अभिलेखों की जांच की. लेखाकार से जरूरी सवाल जवाब भी किया. कहा कि विद्यालय का बजट यहां की सुविधाओं पर भरपूर खर्च होना चाहिए. भरोसा दिलाया कि यहां हर प्रकार सुविधाएं उपलब्ध कराने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. बशर्ते महाविद्यालय प्रशासन इसमें रुचि लें. इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, प्राचार्य डा सुधाकर तिवारी, पूर्व प्राचार्य डा एके पाण्डेय, उपनिरीक्षक रवीन्द्र यादव, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय व महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे.

छात्र संघ पदाधिकारियों व महाविद्यालय स्टाफ संग की बैठक, समस्याओं के त्वरित निस्तारण का दिए निर्देश

जिलाधिकारी छात्रसंघ अध्यक्ष रवि कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह व महामंत्री अमित शर्मा तथा महाविद्यालय स्टाफ संग बैठक किए. स्पष्ट कहे कि विद्यालय से बाहर के किसी भी व्यक्ति की बात बर्दाश्त नही की जाएगी. अध्यक्ष से कहे कि महाविद्यालय मे पठन पाठन का माहौल रहे. छात्रसंघ के पैड, बोर्ड आदि खर्च के लिए पिछले साल के भुगतान से महंगाई देखते हुए दस प्रतिशत अधिक का चेक से शीघ्र भुगतान के लिए प्राचार्य को निर्देशित किए. चलते चलते छात्रसंघ प्रतिनिधियों व महाविद्यालय के प्राचार्य व पूरे स्टाफ़ से पठन-पाठन का माहौल बनाने मे एक दूसरे का सहयोग करने का सुझाव दिए वहीं त्रुटियों पर भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दिए.