धनुषयज्ञ मेला: सुपर संडे, मेले में उमड़ी भीड़, दिन भर रहा मौजा ही मौजा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया(बलिया)। अवकाश का दिन होने के चलते धनुष यज्ञ मेला मे अपार भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सपरिवार मेला देखने पहुंचे थे. सुबह से ही मेले के तरफ जाने वाले हर रास्तों पर बेशुमार भीड़ देखने को मिली. पूरे दिन मेले मे रौनक बनी रही.


उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक, तहसीलदार शशिकान्त मणि मेले में पहुंच कर वहां का जायजा लिए.
फिर मेले में आए लोग फास्ट फूड की दुकानों, चर्खी झूला, ब्रेक डांस आदि खेल तमाशों पर आलम टूट पड़ा दिखा. मेले में लोग परिवार सहित आए थे ऐसे मे बच्चों की चांदी रही. 

मेले के दुकानदार भी प्रसन्न दिखे. मेले मे परम्परागत सामानों की विक्री बढ चली है. उधर मेले मे शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना मीनाबाजार (अस्थायी) पर तैनात किए गए पुलिस व होमगार्ड के जवान उपनिरीक्षक रवीन्द्र नाथ पाण्डेय के देख रेख मे चौकसी बनाए हुए है.

प्रकाश, पेयजल, स्वच्छता आदि समस्याओं का तत्काल तत्काल निस्तारण करने की कोशिश मेला प्रबन्धन द्वारा तत्परता से की जा रही है. आगामी 18 दिसम्बर तक ही यह मेला है, ऐसे मे मेले मे रोज ही भीड़ बढती ही जा रही है.

पत्थर के सील, लोढ़ा व ओखल, लकड़ी के सामान व बक्सा आलमारी तथा घर गृहस्थी के सामानो की भी विक्री बढ गई है. मेले मे अचार के लिए नीबू व बागवानी के लिए फल, फूल, पेड़, पौधों की नर्सरियों पर भी खरीददारी करते लोग देखे जा रहे है. रविवार का मेला काफी भीड़ भाड़ भरा रहा.