22 दिसंबर तक होने वाली रैली में आजमगढ़, देवरिया, बलिया और गाजीपुर के युवकों की भर्ती

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। वाराणसी छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में सेना भर्ती के पहले दिन रविवार को मऊ जिले के 7696 युवा ट्रैक पर दौड़ेंगे. रैली में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम से ही युवाओं का छावनी में आना शुरू हो गया. युवाओं को सेना भर्ती कार्यालय के सामने मैदान में लगे टेंट में ठहराया गया है.
सेना भर्ती निदेशक कर्नल मनीष धवन ने बताया कि सुबह सात बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को रैली में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. भोर में तीन बजे से ही लंबाई की नाप और कागजातों की जांच और सूर्योदय होते ही दौड़ शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ (चार राउंड) पूरी करनी है. अभ्यर्थी की लंबाई 169 और वजन 50 किलो होना चाहिए. 22 दिसंबर तक होने वाली रैली में गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, बलिया और गाजीपुर के युवकों की भर्ती होनी है.
तहसीलवार होगी भर्ती
11 दिसंबर: बलिया जिले के रसड़ा, बलिया तहसील.
12 दिसंबर: बलिया के बैरिया, बेल्थरारोड, सिकंदरपुर व बांसडीह तहसील.
13 दिसंबर: आजमगढ़ के बुरहानपुर, सगड़ी, आजमगढ़, निजामाबाद तहसील.
14 दिसंबर: आजमगढ़ के फूलपुर, लालगंज, मेहनगर और देवरिया जिले के रुद्रपुर व देवरिया तहसील.
15 दिसंबर: देवरिया के बरहज, सलेमपुर, भाटपार रानी, गोरखपुर के खजनी व सहजनवा तहसील.
16 दिसंबर: गोरखपुर के बांसगांव, कम्पियरगंज, गोला, गोरखपुर, चौरीचौरा तहसील.
17 दिसंबर: गाजीपुर के सैदपुर व गाजीपुर तहसील.
18 दिसंबर: गाजीपुर के जखनिया, जमानिया और मोहम्मदाबाद तहसील.
19 दिसंबर: सभी छह जिलों के धर्मगुरु पद के अभ्यर्थी.
इन पदों पर होनी है भर्ती
सोल्जर ट्रेड्समैन, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, नर्सिंग सहायक, पशु सहायक, धर्मगुरू.