अनुशासन संग जिंदगी जीना सीखाते है स्काउट, गाइडः दिनेश गुप्ता

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

स्काउट गाइड के प्रशिक्षण कैंप में सात कालेज ने की भागीदारी

बिल्थरारोड (बलिया)। स्काउट एंड गाइड अपने बच्चों को न सिर्फ अनुशासित बनाता है बल्कि सीमित संसाधन के साथ जिंदगी जीना भी सीखाता है. जिसके प्रशिक्षण के बाद स्काउट एंड गाइड निश्चय ही सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते है. उक्त बातें नपं के निर्वाचित चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने मंगलवार को कही. वे डीएवी इंटर कालेज में स्काउट गाइड बलिया के तत्वाधान में स्काउट गाइड के तृतीय सोपान के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस पांच दिवसीय शिविर में डीएवी इंटर कालेज के अलावा जीएमएएम इंटर कालेज, मनियर इंटर कालेज, कुंवर सिंह इंटर कालेज, गुलाब देवी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्याम सुंदरी इंटर कालेज समेत सात कालेज के चयनित कुल 95 स्काउट-गाइड ने भाग लिया, और ध्वज शिष्टाचार, बीपी सिक्स योगाभ्यास, गांठ-सांठ, बंधन, टावर, पुल, मीनार, टेंट आदि का प्रशिक्षण लिया. समापन समारोह के दौरान विभिन्न टोली द्वारा कुल आठ टेंट लगाएं गए थे. जिसमें प्रशिक्षित स्काउ गाइड ने जंगलों व बार्डर इलाकों में आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष तरह के टेंट का डेमो तैयार किया. जिसका स्काउट-गाइड जिला मुख्य आयुक्त दिनेश सिंह, नंप चेयरमैन दिनेश गुप्ता, प्रबंधक अनुप कुमार हेमकर, जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती पूनम कुमारी, स्काउट मास्टर राजेश कुमार सिंह, प्राचार्य बनारसी यादव आदि ने अवलोकन किया और टेंट इंचार्ज व स्काउट मास्टर को प्वाइंट दिया. स्काउट-गाइड जिला मुख्य आयुक्त दिनेश सिंह ने प्रशिक्षित स्काउट गाइड को अनुशासन के बूते सफल बनने के अनेक उदाहरण देते हुए सदैव अनुशासित रहने को प्रेरित किया. प्रबंधक अनुप हेमकर प्रशिक्षित स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके प्रस्तुति को जमकर सराहा. इस दौरान प्राचार्य बनारसी यादव, श्रीकांत यादव, विनय कुमार, इसरारुल हक, रितेश मद्धेशिया, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता स्काउट-गाइड जिला मुख्य आयुक्त दिनेश सिंह व संचालन जिला संगठन कमिश्नर अरविंद कुमार सिंह ने किया.