प्रेक्षक ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में जनपद के लिए तैनात प्रेक्षक डॉ हरिओम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य चुनाव से जुड़े अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने सबसे पहले चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा की. सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्बाध रुप से निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों व दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि वह पूरी निष्पक्षता, संवेदनशीलता व गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के साथ जनता को यह एहसास भी कराना है कि फ्री एंड फेयर चुनाव हो रहा है. उन्होंने मतदान व्यवस्था और पुलिस प्रबंधों की जानकारी हासिल की. कहा कि अराजक/अवांछनीय तत्वों व प्रलोभन देने वाले लोगों पर कड़ी व पैनी नजर रखी जाए. निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता की टीमें फोर्स के साथ दिन व रात में भी लगातार भ्रमण पर रहें. प्रलोभन/दावत या पैसा आदि देने वालों को दबोचें. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों व बूथों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो. अधिकारी ड्यूटी के दौरान अपनी फॉर्मल ड्रेस में रहे व अपना आईडी कार्ड लगाएं, सुपरवाइजरी रोल में दिखे. सभी सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी रहनी चाहिए. सभी लोग समय से पहुंचे व पोलिंग पार्टियों को प्रोटेक्शन व सम्बल प्रदान करें. कोई क्रिटिकल इवेंट आने पर समस्या का तत्काल समाधान करें. हर गतिविधि के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित करें. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने निर्वाचन की तैयारियों की बिंदुवार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेंट मतदान कक्ष के बाहर बैठेंगे, सभासद पद के पोलिंग एजेंट उसी वार्ड का निवासी होने चाहिए. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने निर्वाचन संपन्न करने के लिए किए गए पुलिस प्रबंधों व सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ,नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे सहित जोनल /सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इन नम्बरों पर प्रेक्षक से करें सम्पर्क

प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8299335865 व फोन नंबर 05498 -220033 है तथा उनके लाइजनिंग ऑफिसर/जिला आबकारी अधिकारी का मोबाइल नंबर 9454465622है। चुनाव सम्बन्धी कोई भी शिकायत इनसे की जा सकती है.



चुनाव की तैयारी पूरी : जिलाधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि जनपद की दो नगरपालिका व आठ नगर पंचायतों में 26 नवंबर को होने वाले मतदान की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को प्रेसवार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने बताया स्थानीय निकायों मे कुल 2 लाख 59 हजार 383 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 41 हजार 599 पुरुष व 1 लाख 17 हजार 784 महिला मतदाता हैं. सभी नगर निकायों को मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 106 प्रत्याशी तथा सभासद पद के लिए 964 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी दस निकायों में कुल 167 वार्डो में होने वाले मतदान के लिए 115 मतदान केंद्र व 387 बूथ बनाए गए हैं. इसमें 50 केंद्र संवेदनशील, 53 अतिसंवेदनशील व 12 अतिसंवेदनशील प्लस श्रेणी में है. उन्होंने बताया बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियां बांटी करीब अधिकांश घरों तक पहुंच चुकी है और अभी भी युद्धस्तर पर वितरण जारी है.

उन्होंने बताया कि मतदान संपन्न कराने के लिए तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 52 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा कुल 1703 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. कुल 1280 मतपेटिकाएं प्रयोग में लाई जाएगी. हर बूथ पर अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए दो मतपेटी व एक अतिरिक्त सहित कुल तीन मतपेटी दी जाएगी. मतदान के दिन चेयरमैन प्रत्याशी अनुमति लेकर एक गाड़ी से चल सकेंगे. उन्होंने बताया कि 38 बूथों पर वेब कैमरे से वेबकास्टिंग होगी. उस बूथ पर चुनाव आयोग की भाी नजर रहेगी. मतदान केंद्र के 100 मीटर का एरिया पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. गाड़ियां मतदान कैंपस के अंदर कतई प्रवेश नहीं करेंगी. मतदान के​ दिन अवकाश रहेगा. सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी नगर निकाय क्षेत्रों में बंद रहेंगे. इसके अलावा 24 नवंबर की शाम 5 बजे से 26 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक पूरे जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा. विशेष रूप से सिकंदरपुर व बलिया कस्बे में विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एसपी

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. तीन सुपर जोन ,चार एडिशनल सुपर जोन 14 जोन बनाए गए हैं. कुल मिलाकर 24 थाना प्रभारी, 237 उप निरीक्षक, 129 हेड कांस्टेबल, 1824 कांस्टेबल 1835 होमगार्ड लगाए गये हैं. इसके अलावा एक कम्पनी सीपीएमएफ, तीन कंपनी व एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की जा रही है. समस्त नगर निकायों में कुल 114 मतदान केंद्र हैं. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर 1 उपनिरीक्षक, 2 सशस्त्र व दो नि:शस्त्र आरक्षी व 4 होमागार्ड जवान रहेंगे. जहां 5 से अधिक बूथ होगा वहां पीएसी रहेगी. 13 बूथ वाले मतदान केंद्र पर 3 एसआई, 2 मुख्य आरक्षी, 13 सशस्त्र आरक्षी, 13 नि:शस्त्र आरक्षी, 26 होमगार्ड व एक सेक्शन पीएसी को तैनात किया जाएगा. सुपर जोनल में एएसपी स्तर से अधिकारी तैनात किये गये है. जिनके साथ एक एसआई, दो सशस्त्र आरक्षी, 4 होमगार्ड व एक सेक्शन पीएसी रहेगी. अतिरिक्त सुपरजोनल में सीओ स्तर से अधिकारी है. जिनके साथ एक उप निरीक्षक, दो सशस्त्र व दो नि:शस्त्र आरक्षी, दो होमागार्ड व पीएसी के जवान रहेंगे. सेक्टर पुलिस मोबाइल के अलावा अन्य पर्याप्त मात्रा में फोर्स नगर निकाय में सख्ती से काम करेगी

सैकड़ों हुए जिला बदर, बरामद हुई अवैध शराब

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक 8562 लीटर अंग्रेजी शराब व 3057 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. लाइसेंसी दुकानों का निरीक्षण कर लिया गया है. आचार संहिता के उल्लंघन में 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सैकड़ों बदमाशों को जिला बदर किया गया है.