भासपा ने ऐन मौके पर दिया निर्दल जयश्री पाण्डेय को समर्थन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अधिकारिक घोषणा भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने की

रेवती (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में शुक्रवार के दिन भासपा प्रत्याशी का किरण देवी पत्नी शैलेष केशरी ने निर्दल प्रत्याशी तथा निवर्तमान चेयरमैन जयश्री पाण्डेय को अपना समर्थन दे दिया. जिसकी आधिकारिक घोषणा कैबिनेट मंत्री तथा भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने निवर्तमान चेयरमैन जयश्री पाण्डेय के आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान किया.

http://https://youtu.be/GvDxHliCw1A

पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भासपा गरीब, मजदूर, मजलूमों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. मुझे किसी पद का लालच नहीं. मैं विगत 14 वर्षों से गरीबों, मजदूरों की लड़ाई लड़ता रहा हूं. उन्होंने कहा कि भासपा ने नगर पंचायत रेवती में अध्यक्ष पद के लिए किरण देवी को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन किरण देवी ने किन्ही कारणों से चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जाहिर किया. यही कारण है कि भासपा द्वारा जयश्री पाण्डेय को समर्थन दिया जा रहा है. क्योंकि जयश्री पाण्डेय गरीब, मजलूमों के उत्थान के लिए कार्य किया है. पिछले निकाय चुनाव में भी हमने जयश्री पाण्डेय को समर्थन करके जिताने का कार्य किया था. अपील किये कि इस बार भी जयश्री पाण्डेय को आप सब जिताने का कार्य करें, ताकि गरीब मजदूरों का विकास कार्य बाधित ना हो. कैबिनेट मंत्री ने अपने गंतव्य को रवाना होने से पूर्व जयश्री पाण्डेय के आवास पर जुटे अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जी-जान से लगकर जयश्री पाण्डेय को जिताने का आवाहन किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा, बहादुर केसरी, संजय पाल, राजू पाण्डेय, शंभूकांत तिवारी, मानव तिवारी, नीरज पाण्डेय, कृपा शंकर पाण्डेय आदि रहे.