फर्जी आईडी बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए साईबर कैफे व कम्प्यूटर की दुकानों पर डीएम द्वारा बनाई टीम द्वारा औचक छापेमारी की गयी. इसमें कलेक्ट्रेट परिसर से एक दुकानदार फर्जी आईडी आदि बनाते हुए रंगे हाथ गिरफतार हो गया. उसको तत्काल पकड़ कर कोतवाली के हवाले कर दिया गया. कोतवाली में जिलाधिकारी भी पहुँचे और उससे कड़ी पूछताछ की.

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडेय व सीआरओ त्रिभुवन नाथ विश्वकर्मा व ई—डिस्टिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह की टीम पूरे शहर में साइबर की दुकानों पर औचक छापेमारी कर रहे थे. इस दौरान दुकानों पर की गतिविधियों को देखा जा रहा था. कलेक्ट्रेट में टीम पहुंची तो एक कम्प्यूटर व फोटो स्टेट की दुकान पर कई आईडी सामने ही टेबल पर रखी मिली. टीम ने इसकी जांच व कड़ी पूछताछ की तो गड़बड़झाला देखने को मिला. पता चला कि फर्जी आईडी बनाने का काम यहां से होता है. इसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी को दी और वहां से मिले निर्देश के क्रम में दुकानदार सुमन्त कुमार पुत्र मिठाईलाल निवासी चन्द्रशेखरनगर को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. इससे साइबर व कम्प्यूटर फोटो स्टेट की दुकानों पर पूरे दिन ​हड़कम्प मचा रहा. उधर जिलाधिकारी भी कोतवाली पहुँचे और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की.