पीजी कालेज सुदिष्टपुरी में पांच पदों के लिए 17 व दुबेछपरा में 7 ने किया नामांकन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

अध्यक्ष पद के लिए एक महिला प्रत्याशी भी मैदान में

चार पदों के लिए होगा मतदान, संकाय प्रतिनिधि पद पर सिर्फ़ एक ने भरा फार्म

बैरिया (बलिया)। छात्र संघ चुनाव 2017-18 के लिए रविवार को श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी में कुल 5 पदों के लिए 17 प्रत्याशियों ने अपना-अपनि नामांकन पत्र भरा. यहां अध्यक्ष पद के लिए 7 महामंत्री, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं संकाय प्रतिनिधि के लिए एक मात्र उम्मीदवार के होने से इस पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय है. जिसकी औपचारिक सूचना समस्त पदों के मतगणना के बाद की जाएगी.

चुनाव अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने बतलाया के अध्यक्ष पद के लिए रवि कुमार मौर्य, प्रवीण कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, रामबालक कुमार यादव, प्रवीण कुमार सिंह पुत्र परमेश्वर सिंह, विजय प्रताप यादव तथा महिला प्रत्याशी पूनम वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वजीत कुमार सिंह व राजकुमार यादव तथा महामंत्री पद के लिए अमित कुमार शर्मा तथा सूर्यकांत यादव, पुस्तकालय मंत्री पद पर इरफान आलम व कृष्णा गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र भरा है. संकाय प्रतिनिधि पद के लिए एकमात्र अभिषेक कुमार गिरी ने अपना आवेदन पत्र भरा है.

बताया कि नामांकन पत्रों की जांच कल करके शाम को प्रत्याशियों की सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी. यह भी बताए कि समस्त प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना है. कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया. जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी की जा रही है. इस अवसर पर काफी व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी. नामांकन के दौरान प्राचार्य डॉ सुधाकर प्रसाद तिवारी, मुख्य नियंता डा विजय बहादुर सिंह पूरे महाविद्यालय के स्टाफ के साथ उपस्थित रहे. वहीं क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार, तहसीलदार शशिकांत मणि, दोकटी और सहतवार थानाध्यक्ष व चार उपनिरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल और तीन दर्जन कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात रहे. प्रत्याशी छात्र नेताओं ने सुबह से ही समय से आकर पहले अपना नामांकन किया, उसके बाद अपने समर्थकों के साथ कालेज से रानीगंज बाजार तक जुलूस भी निकाला. पूरी नामांकन प्रक्रिया शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुई.

पीजी कालेज दुबेछपरा में अध्यक्ष व महामंत्री पदों पर आमने-सामने की टक्कर 

मझौवां। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन किया गया. कुल पांच पदो पर 7 उम्मीदवारों ने अपनी ताल ठोकी. चुनाव अधिकारी डॉ श्यामबिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए संदीप कुमार यादव त्यागी व रोशन कुमार दुबे, उपाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र दीपक कुमार यादव, महामंत्री पद के लिए सोनू कुमार वर्मा व विकास कुमार सिंह, पुस्तकालय मंत्री पद के लिए एकमात्र मोहित कुमार सिंह व कलासंकाय प्रधिनिधि पद के लिए एकमात्र राजेश कुमार ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

सहायक चुनाव अधिकारी शिवेश राय ने बताया कि छात्र संघ चुनाव बड़े ही प्रदर्शिता के तहत फोटो ग्राफी व वीडियो ग्राफी की देख रेख में सम्पन्न हुआ. उम्मीदवार को कल नामांकन वापसी का समय दिया गया है. वहीं कालेज प्रशासन ने सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम सुबह से कर दिए थे. पूरे दिन कालेज परिसर में प्राचार्य डॉ गणेश पाठक भ्रमण करते रहे. वहीं पुलिस भी सुबह से डटी रही. एनएच से लेकर महाविद्यालय तक पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा. इस दौरान कोतवाल बैरिया अतुल कुमार, हल्दी थानाध्यक्ष रामरतन सिंह, उपचुनाव अधिकारी डॉ शिवेश राय, डॉ गौरी शंकर द्विवेदी, डॉ सुनील कुमार ओझा, संतोष मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे.