स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप की तैयारी युद्ध स्तर पर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

एशियाड में शिरकत कर चुके किरणपाल सिंह चैंपियनशिप के उद्घाटन से लेकर समापन तक यहां रहेंगे

रेवती (बलिया)। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 44 वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. आयोजन स्थल सहतवार स्थित बड़ा पोखरा प्रांगण को भव्यता प्रदान करने में बद्री सिंह सेवा संस्थान के सदस्य एवं अन्य लोग लगे हुए हैं. बुधवार के दिन मैदान को ट्रैक्टर के लेवलर की मदद से समतलीकरण कर पानी का छिड़काव किया गया. 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले चैंपियनशिप के लिए तीन मैदान बनाए जा रहे हैं. रात्रिकालीन चैंपियनशिप को देखते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जा रही है. ताकि खिलाड़ियों एवं दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू कराए जा रहे  प्रत्येक कार्यों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. चेयरमैन ने बताया कि चैंपियनशिप में 25 से 30 टीमें भाग लेंगी. खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था हो चुकी है. उन्होंने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला टीम भाग लेगी.अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी तथा एशियाड में शिरकत कर चुके किरणपाल सिंह चैंपियनशिप के उद्घाटन से लेकर समापन तक यहां रहेंगे.