महिला राज्य कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के लिए बलिया की टीम तैयार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

13 अक्टूबर से सहतवार में होगी 44 वीं सीनियर महिला राज्य कबड्डी चैंपियनशिप 2017

जिला कबड्डी एसोसिएशन की देख रेख में हुआ चयन

प्रदेश के दो दर्जन से अधिक टीमे लेंगी भाग

रेवती (बलिया)। 44वीं सीनियर महिला राज्य कबड्डी चैंपियनशिप 2017 के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सहतवार स्थित बड़ा पोखरा प्रांगण में जनपदीय टीम चयन के लिए ट्रायल सम्पन्न हुआ.

जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए आप लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है.आपका उच्च प्रदर्शन आपको नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का अवसर प्रदान करेगा. आप ही के बीच से इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे. पिछले वर्ष आयोजित  प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली बलिया जनपद की अंतिमा यादव नेशनल चैंपियनशिप मैं शिरकत किया.

बद्री सिंह सेवा संस्थान सहतवार के सहयोग से आयोजित ट्रायल में मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवती, मुरली छपरा, सोनाडीह, अजमेरा, उदहां, सिटी कान्वेंट स्कूल की तीन टीमें रेड, ग्रीन ,येलो तथा दिउली की तीन टीमें रेड, ग्रीन,एवं ब्लू के खिलाड़ियों ने सहभाग किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि शम्भू सिंह द्वारा गड़वार व अजमेरा टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किये. इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव मिथिलेश श्रीवास्तव, पंकज सिंह, अधिशासी अधिकारी आशुतोष ओझा, राजेश्वर सिंह, मुन्ना जी, राजीव सिंह, पीएन सिंह,  सुरेश जी, दिलराज सिंह, समर बहादुर सिंह, हरिशंकर पाण्डेय, राम जी गुप्ता, पुष्कर सिंह, ध्रूप सिंह आदि रहे. मैच रेफरी अजीत सिंह, पवन तथा सहयोगी रेफरी मारकंडे जी, सुनील जी रहे.


बलिया की टीम के लिए चयनित

जिला कबड्डी टीम के ट्रायल में विभिन्न क्षेत्रों से जुटी 13 टीमों के खिलाड़ियों में से 19 खिलाड़ियों का चयन जनपदीय टीम हेतु किया गया. जबिक जनपद से  नेशनल प्रतियोगिताओं में खेलने वाली एक खिलाड़ी अंतिमा यादव का सीधा चयन  हुआ. जिला कबड्डी असोसिएसन के उपस्थित अधिकारियों ने 13 टीमों में से अजमेरा की टीम से ज्योति सिंह, चंदा यादव, गोल्डी सिंह, गड़वार टीम से मुस्कान चौहान, ममता भारती, मुरली छपरा टीम से अनुपमा भारती, रागिनी प्रसाद, रीता, पीहू, सिटी कान्वेंट स्कूल सहतवार से सुष्मिता सिंह, सौम्या तिवारी, रागिनी यादव, मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती की टीम से अपूर्वा, सपना पाण्डेय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवती टीम से डिंपल, सोनाडीह टीम से निगम, उदहां टीम से पूजा तथा दिउली की टीम से गुंजन साह एवं प्रियंका सिंह को चयनित किया गया. जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दिया.