​हाईकोर्ट के आदेश पर स्टेज तोड़वाने सोनवानी पहुंचे सीएमओ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हल्दी (बलिया)। हाईकोर्ट के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया बुधवार की दोपहर सोनवानी गांव पहुंचे.जहाँ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में निर्माणाधीन पूजा पंडाल का निरीक्षण व फोटोग्राफी कराया.

सोनवानी गांव निवासी सुधीर कुमार मिश्रा ने बीते 22 सितम्बर को हाईकोर्ट में पीआईएल नम्बर 44826 के माध्यम से एक वाद दाखिल किया था. जिसमें प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी बलिया, पुलिस अधीक्षक बलिया, थानाध्यक्ष हल्दी से लगायत गांव के आधा दर्जन पूजा कमेटी के सदस्यों को पार्टी बनाया गया है. जिसके तहत कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के प्रांगण में अवैध रूप से स्थाई पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वादी ने बताया कि हाईकोर्ट से आदेश हुआ है कि अविलंब पूजा पंडाल ध्वस्त करके  न्यायालय को सूचित किया जाय. इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी एसके तिवारी इलाकाई पुलिस के साथ सोनवानी अस्पताल पहुंचे, जहाँ अवैध स्टेज बना गया है. बताया जा रहा है कि स्टेज तोड़वाना चाहते थे, लेकिन मजदूर न मिलने के कारण आज वह कार्य सम्पन्न नहीं हो सका. लेकिन कल तोड़ने की बात कह कर गए है. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेज का फोटोग्राफी कराया.