संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के खटंगी गांव में सोमवार को परिवारिक कलह से ऊबकर रेणु सिंह (40) फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर रेणु के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दिया है. बांसडीह कोतवाली थाना अंतर्गत बड़सरी जागीर निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री रेणु की शादी दो दशक पूर्व गांव के चंद्रशेखर सिंह के पुत्र राजेश सिंह के साथ हुई थी. दोनों को एक पुत्र व पुत्री है. सोमवार को सुबह रेणु का शव मकान के अंदर बांस की सीढ़ी के सहारे साड़ी के फंदे से लटका देख परिवार वालों का होश उड़ गया. रेणूू के फांसी पर लटकने की घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली काफी संख्या में लोग चंद्रशेखर सिंह के मकान के सामने इकट्ठा हो गए. इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने रेणु के पिता को व पुलिस को सूचना दे दिया. जिसपर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच आवश्यक जांच में लग गई. रेणु के पिता राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर उसकी पुत्री के साथ परिवार वाले अक्सर मारपीट करते थे.